The Mirza Malik Show: तलाक की खबरों के बीच साथ आए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक, इस अंदाज में नजर आया कपल
The Mirza Malik Show इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच तलाक की खबरें अभी थमी भी नहीं हैं कि इनका एक वीडियो सामने आ गया है। द मिर्जा मलिक शो का नया वीडियो रिलीज हुआ है।
नई दिल्ली, जेएनएन। The Mirza Malik Show: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। मीडिया में चल रही खबरों से मुताबिक दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है, हालांकि शोएब या सानिया की तरफ से ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
तलाक की खबरों के बीच साथ आए शोएब-सानिया
हाल ही में रिपोर्ट्स के पूछा जाने पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने कहा था कि ये उनका निजी मामला है वो इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं। तो उन्होंने ना ही तलाक की खबरों पर मुहर लगाई ना तो इसका खंडन किया। तलाक की खबरों के बीच अब शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ अपने म्यूजिकल चैट शो द मिर्जा मलिक शो का एक टीजर रिलीज किया है। जिसमें दोनों ही एक परफेक्ट हैप्पी कपल की तरह पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
जल्द टेलीकास्ट हो रहा है 'द मिर्जा मलिक शो'
बता दें कि सानिया और शोएब का 'द मिर्जा मलिक शो' उर्दू फ्लिक्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा। ये एक म्यूजिकल सेलिब्रिटी टॉक शो हैं जिसे सानिया-शोयेब मिलकर होस्ट करेंगे। इस शो का प्रेजेंटर स्पॉटिफाई है। 'द मिर्जा मलिक शो' के टीजर को शेयर करते हुए शोएब अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- 'स्पॉटिफाई प्रेजेंट्स द मिर्जा मलिक शो.. जल्द ही आ रहा है, उर्दू फ्लिक्स पर बने रहें।'
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम
इस टीजर में आप देखेंगे कि ये कपल काफी सारे पाकिस्तानी सेलेब्स का स्वागत अपने शो में कह रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर को सानिया और शोएब के तलाक का कारण बताया गया है। इन दोनों ने ही साल 2021 में कुछ हॉट फोटोशूट करवाए थे। इन दोनों की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी। दबी जुबान में लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि शोएब और आयशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
कौन है आयशा उमर
आयशा उमर के बारे में बता दें कि ये साल 2012 के पाकिस्तानी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' में काफी अहम किरदार में नजर आईं थीं। इसके साथ ही ये अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिए भी पाकिस्तान में काफी पॉपुलर हैं। हालांकि इन दोनों के अफेयर की खबरों का कोई आधार नहीं है पर सोशल मीडिया पर इन्हें ही सानिया का घर टूटने का जिम्मेदार माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।