Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani के रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड ने खोली एक्ट्रेस और टाइगर के ब्रेकअप की पोल, कहा- दोनों अभी भी...

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 10:19 AM (IST)

    Aleksandar Alex Ili On Disha Patani And Tiger Shroff Breakup दिशा पाटनी एक्टर टाइगर श्रॉफ संग ब्रेकअप की खबरें सामने आने के बाद से लगातार मॉडल एलेक्जेंडर एलेक्स संग स्पॉट की जाती रही हैं। अब एलेक्जेंडर ने खुद को लेकर उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    Aleksandar Alex Ili On Disha Patani And Tiger Shroff Breakup, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aleksandar Alex Ili On Disha Patani And Tiger Shroff Breakup: एक्ट्रेस दिशा पाटनी पिछले काफी समय से मॉडल एलेक्जेंडर एलेक्स (Aleksandar Alex Ili) संग डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों अक्सर लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते हैं। टाइगर संग ब्रेकअप की न्यूज सामने आने के बाद से ही दिशा, एलेक्जेंडर संग लगभग हर इवेंट में नजर आती हैं। हाल ही में दोनों कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में भी साथ नजर आए थे। अब एलेक्जेंडर ने दिशा संग अपने रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और साथ ही टाइगर संग एक्ट्रेस के ब्रेकअप पर भी बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संग रह चुके हैं दिशा और एलेक्जेंडर

    एलेक्जेंडर ने दिशा को लेकर कहा कि दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं और उनकी दोस्ती सालों पुरानी है। यहां तक कि साल 2015 में वे दिशा के साथ एक अपार्टमेंट भी शेयर करते थे। दिशा से एलेक्स की पहली मुलाकात उस दौरान हुई थी जब दोनों एक ही एजेंसी के लिए काम करते थे और फिटनेस पर दोनों की एक जैसी सोच के कारण उनमें तुरंत दोस्ती हो गई थी।

    क्लोज फ्रेंड हैं दिशा

    दिशा पाटनी की अहमियत बताते हुए एलेक्स ने कहा कि दिशा उनके लिए परिवार जैसी हैं और जब भी दोनों बुरे वक्त से गुजर रहे होते हैं तो वह एक-दूसरे का साथ देते हैं। उन्होंने कहा, "मैं देख रहा हूं कि मेरे और दिशा के रिश्ते को लेकर अफवाह पिछले कई हफ्तों से उड़ रही है, लेकिन बात यह है कि हम जानते हैं कि सच्चाई क्या है। मुझे समझ नहीं आता कि आखिर लोगों को जरूरत क्या है यह पता लगाने कि दो लोगों के बीच चल क्या रहा है? आखिर वे दूसरों को उनके मन मुताबिक जीने के लिए छोड़ क्यों नहीं देतें? हमें इन बातों पर सिर्फ हंसी आती है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Aleksandar Alex Ilic (@iamaleksandarilic)

    दिशा और टाइगर का ब्रेकअप

    टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप पर बात करते हुए एलेक्स ने पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया और कहा, "किसी के भी रिलेशनशिप पर बोलने वाला मैं कौन होता हूं? हालांकि, मेरी दोनों से अच्छी दोस्ती है और हां, हम अक्सर साथ में समय बिताते हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by disha patani (paatni) 🦋 (@dishapatani)

    दिशा की आने वाली फिल्में

    दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। हाल में एक्ट्रेस ने बताया कि वह साउथ सुपरस्टार सूर्या संग फिल्म सूर्या 42 में काम कर रही हैं। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की फिल्म योद्धा भी है। दिशा के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना भी नजर आएंगे। योद्धा 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। इन दो फिल्मों के साथ-साथ दिशा, प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के में भी दिखाई देंगी।