Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 First Finalist: मेकर्स के तिकड़म के आगे प्रियंका की कोशिश नाकाम, ये कंटेस्टेंट बना पहला फाइनलिस्ट

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 12:36 AM (IST)

    Bigg Boss 16 First Finalist Declared हफ्तों के संघर्ष के बाद आखिरकार बिग बॉस को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। प्रिंयका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे फर्स्ट फाइनलिस्ट बनने के लिए घात लगाकर बैठे थे लेकिन बाजी कोई मार ले गया।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 First Finalist Declared, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 First Finalist Declared: बिग बॉस को आखिरकार अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। टिकट टू फिनाले को लेकर पिछले कई दिनों से बिग बॉस के घर में जंग छिड़ी हुई थी, लेकिन सोमवार के एपिसोड में इस जंग में एक कंटेस्टेंट को जीत हासिल हुई और वो सीधे फिनाले में पहुंच गया है। हालांकि, शो जीतने के टॉप दावेदार माने जा रहे कंटेस्टेंट्स को इस मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: प्रियंका-शिव की आंखों में धूल झोंक ये कंटेस्टेंट उठाएगा ट्रॉफी, नाम सुनते ही मच जाएगी खलबली

    फाइनलिस्ट बनने का मिला गोल्डन चांस

    बिग बॉस 16 आने वाले दो हफ्तों में अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाएगा। इस बीच मेकर्स ने घर के सभी सदस्यों को टिकट टू फिनाले के जरिए शो का पहला फाइनलिस्ट बनने का मौका दिया। 30 जनवरी के एपिसोड में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट के बीच टिकट टू फिनाले जीतने के लिए एक टास्क करवाया।

    पहला फाइनलिस्ट और आखिरी कैप्टन

    बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि आज सभी कंटेस्टेंट्स को टिकट टू फिनाले जीतने का मौका दिया जाएगा, जो अब तक घर की कैप्टन निमृत के पास था। बिग बॉस ने यह भी बताया कि जीतने वाला कंटेस्टेंट न सिर्फ पहला फाइनलिस्ट बनेगा बल्कि, घर का आखिरी कैप्टन भी होगा, लेकिन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स एक- दूसरे की किस्मत का फैसला करेंगे। टिकट टू फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स को टीवी और कैसेट्स के फॉर्मेट में टास्क करना था और जिसे वो फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर करना चाहते हैं बस उसकी कैसेट को ब्लास्ट करना था।

    किसने छीनी किसकी दावेदारी

    टिकट टू फिनाले में सबसे पहले निमृत ने प्रियंका का दावेदारी छीनी। उसके बाद सुंबुल ने शालीन को टिकट टू फिनाले से बाहर किया, जबकि शालीन ने स्टैन का नाम लिया। शिव ने अर्चना की कैसेट ब्लास्ट कर दी।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: टिकट टू फिनाले में आकर प्रियंका से हुई ये बड़ी गलती, छिन जाएगा फाइनलिस्ट बनने का मौका ?

    ये कंटेस्टेंट बना पहला फाइनलिस्ट

    इन सबके बाद प्रियंका की बारी आई जिनके पास सुंबुल की कैसेट थी, लेकिन उन्होंने टास्क करने से मना कर दिया। प्रियंका की इस हरकत के बाद बिग बॉस ने टास्क रद्द कर दिया और घोषणा की कि निमृत घर पहले की तरह अभी भी घर की कैप्टन हैं शो की पहली फाइनलिस्ट भी बन गई हैं।