Abdu Rozik के मंडली खत्म वाले बयान का शिव ठाकरे ने दिया करारा जवाब, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो
Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakare Denies All Rumours of Mandali Fight बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद मंडली अब तक कई बार साथ नजर आ चुकी है। फैंस को भी अपने फेवरेट्स की मजबूत बॉन्डिंग बेहद पसंद आती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Shiv Thakare Denies All Rumours of Mandali Fight: बिग बॉस 16 में दोस्ती की कसमें खाने वाली मंडली पिछले कुछ दिनों से झगड़े को लेकर लगातार चर्चा बटोर रही है। हाल ही में अब्दू रोजिक ने मंडली के खत्म होने की बात कहकर तहलका मचा दिया।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 खत्म होते ही मंडली में आई दरार? अब्दु रोजिक ने फोड़ा दोस्तों का भांडा, देखें वीडियो
अब्दू के बयान ने मचाया बवाल
बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद मंडली अक्सर साथ में पार्टी करते हुए नजर आती है। फैंस को भी इनकी बॉन्डिंग बेहद पसंद आती है, लेकिन कुछ दिनों पहले जब मीडिया ने अब्द से पूछा कि मंडली कैसी है तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि अब सब खत्म हो गया है। उनका ये स्टेटमेंट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, अब अब्दू की इस बात का जवाब मंडली के चहेते शिव ठाकरे ने दिया है।
शिव ठाकरे ने बताई सच्चाई
मंडली में आई दरार की खबरों को जोर पकड़ते हुए देखकर शिव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने मंडली में सबकुछ ठीक होने की बात कही। शिव ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है हक से मंडली। सदा और हमेशा के लिए। इसके साथ ही उन्होंने बैकग्राउंड में एक दूसरे से करते हैं प्यार हम गाना प्ले हो रहा है।
ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो
मंडली को लेकर जैसे ही शिव ठाकरे का ये वीडियो सामने आया उनके फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे। शिव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। फैंस इस बात से राहत में हैं कि उनके बिग बॉस के फेवरेट कंटेस्टेंट्स अभी साथ में हैं और मंडली की दोस्ती कायम है।
Always & Forever ❤️ pic.twitter.com/GPY6TtMyOH
— Shiv Thakare (@ShivThakare9) March 14, 2023
शिव को मिले बड़े प्रोजेक्ट्स
शिव ठाकरे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं कि बिग बॉस 16 के बाद अब वो जल्द रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान खान की तरफ से भी उन्हें एक बड़ा ऑफर मिलने की जानकारी सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।