Bigg Boss 16 खत्म होते ही मंडली में आई दरार? अब्दु रोजिक ने फोड़ा दोस्तों का भांडा, देखें वीडियो
Bigg Boss 16 Contestant Abdu Rozik Makes A Shocking Revelation About Mandali अब्दु रोजिक ने मंडली को लेकर एक चौंकाने वाला खुसाला किया है। उन्होंने बिग बॉस के खत्म होने के साथ मंडली में दरार पड़ने की ओर इशारा किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Abdu Rozik Makes A Shocking Revelation About Mandali: बिग बॉस 16 के दौरान मंडली ने खूब सुर्खियां बटोरी। मंडली की गहरी दोस्ती और एक-दूसरे पर विश्वास दर्शकों को खूब पसंद आया। शो के फिनाले में भी टॉप 2 में मंडली के दो सबसे करीबी दोस्त पहुंचे, लेकिन एक की जीत पर दूसरे ने भी खुशी मनाई। वहीं, अब हर वक्त साथ रहने वाली इस मंडली में फूट पड़ते हुए दिख रही है।
अब्दु की बात सुन मंडली के उड़ेंगे होश
मंडली के सबसे चहेते और बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक थे। शो से बाहर आने के बाद भी उन्होंने अपनी दोस्ती कायम रखी और अब तक कई मौकों पर शिव ठाकरे, साजिद खान, सुंबुल तौकीर, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टैन संग मस्ती करते हुए नजर आ चुके हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अब्दु ने मंडली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर मंडली के सदस्यों को झटका लग सकता है।
खत्म हुई मंडली की दोस्ती
दरअसल, अब्दु रोजिक को हाल ही में मीडिया ने स्पॉट किया। इस दौरान उनसे मंडली को लेकर सवाल पूछा गया। मंडली का नाम सुनते ही पहले तो अब्दु ने स्माइल किया फिर उदास चेहरे बनाते हुए कहा, "अब ये खत्म हो गया है।"
Kisi din iska India ka visa bhi katamm ho 🤲 pic.twitter.com/j9TK3LuFYd
— 𝙘𝙝𝙚𝙧𝙧𝙮 🦄🍒 • toxic shipper (@stfu_cherryy) March 12, 2023
अब्दु मंडली के ऐसे मेंबर हैं, जिन्होंने पूरे बिग बॉस में निमृत से प्यार होने की बात कहते थे और शिव को ऐसा दोस्त बताते थे, जिनके साथ उनकी फ्रेंडशिप पूरी जिंदगी रहेंगी।
स्टैन के शो में पहुंची मंडली
बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन हाल ही में अपने इंडिया टूर को लेकर चर्चा में बने हुए थे। मुंबई में हुए उनके कॉन्सर्ट के दौरान मंडली का एक बार फिर रियूनियन देखने को मिला था। कॉन्सर्ट के दौरान स्टैन को चियर करने निमृत कौर, शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर पहुंची थीं। कॉन्सर्ट से इनके कई सारे वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।