Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: टॉर्चर टास्क में सुंबुल ने लगाई मंडली की लंका, प्रियंका-अर्चना को गलती से बताया मास्टर स्ट्रोक

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 05:01 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Contestant Sumbul Touqeer Khan Mistake During Torcher Task बिग बॉस 16 में इस वक्त फिनाले टास्क हो रहे हैं और कंटेस्टेंट को प्राइज मनी बढ़ाकर 50 लाख करने का मौका दिया जा रहा है। इस बीच सुंबुल ने अंजाने में मंडली का नुकसान कर दिया।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Sumbul Touqeer Mistake During Torcher Task, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Sumbul Touqeer Mistake During Torcher Task: बिग बॉस 16 के मेकर्स ने फिनाले से पहले कंटेस्टेंट को एक सुनहरा मौका दिया। उन्होंने प्राइज मनी को बढ़ाकर 50 लाख करने के लिए एक टास्क करवाया, जो किसी टॉर्चर से कम नहीं था। टास्क इतना खतरनाक था कि प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर और अर्चना गौतम की तो चीखें निकल गई, लेकिन सबसे बड़ी गलती सुंबुल से हुई क्योंकि उन्होंने अपने ही दोस्तों को मुसीबत में डाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Elimination: घर का सबसे सीधा-सादा कंटेस्टेंट होगा बाहर, एलिमिनेशन देख टूटेगा मंडली का घमंड

    सुंबुल से हुई गलती  

    बिग बॉस 16 के टॉर्चर टास्क के पहले राउंड में प्रियंका, अर्चना और शालीन को मंडली ने टॉर्चर किया था। वहीं, दूसरे राउंड में निमृत, शिव और स्टैन को बाकी तीनों से टॉर्चर होना था। सुंबुल टास्क का हिस्सा नहीं थीं क्योंकि उन्होंने खेलने से मना कर दिया, लेकिन नादानी में उन्होंने प्रियंका और अर्चना की मदद कर दी।

    नादीनी में मंडली की सुंबुल ने लगाई लंका

    टार्चर टास्क के बाद अर्चना और प्रियंका आपस में बात कर रही होती हैं। अर्चना कहती हैं कि अगर सुंबुल टास्क में होती तो वो उनके लिए टास्क को मुश्किल बना देती। अच्छा हुआ कि उसने खुद ही टास्क नहीं किया, अगर वो होती तो हमें और भी परेशानियां झेलनी पड़ती। वहीं, प्रियंका ने कहा कि अगर सुंबुल टास्क करती तो फाड़ करके रख देती।

    प्रियंका अर्चना को बताया मास्टर स्ट्रोक

    प्रियंका और अर्चना बात कर ही रही होती हैं कि इस बीच सुंबुल वहां आ जाती हैं। दोनों की बातों पर रिएक्ट करते हुए सुंबुल ने उनकी टीम की तारीफ की। मंडली की बात करते हुए इमली एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर वो लोग बैक टू बैक तीन बाल्टी का पानी एक साथ मारते तो तुम सभी बाहर हो जाते है क्योंकि एक बार पैर फिसलता तो दोबारा पैर टिकाने में मुश्किल हो जाती। ये बात मैं उस वक्त बोल नहीं पाई।" विरोधी टीम के सामने सुंबुल ये बात गलती से बोल गईं, लेकिन प्रियंका और अर्चना को आइडिया दे गईं कि टॉर्चर टास्क में वो मंडली के छक्के कैसे छुड़ा सकती हैं।