Bigg Boss 16 Elimination: घर का सबसे सीधा-सादा कंटेस्टेंट होगा बाहर, एलिमिनेशन देख टूटेगा मंडली का घमंड
Bigg Boss 16 Elimination कुछ ही घंटों में बिग बॉस 16 से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है। फिनाले के इतने करीब आकर अब कोई भी पीछे नहीं हटना चाहते लेकिन एलिमिनेशन की प्रक्रिया जल्द एक कंटेस्टेंट का सपना तोड़ने वाली है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Elimination: बिग बॉस 16 से जल्द एक और कंटेस्टेंट का सफर हमेशा के लिए खत्म होने वाला है। घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं और ये तीनों ही मंडली के सदस्य हैं। इस हफ्ते बिग बॉस 16 से किसी का भी एलिमिनेशन हो, लेकिन मंडली पर उदासी के बादल छाना तय है। अब शो के एविक्शन को लेकर नई जानकारी सामने आई, जो शो के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
मंडली का टूटेगा कॉन्फिडेंस
बिग बॉस 16 में इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार शिव ठाकरे, सुंबुल तौकीर खान और एमसी स्टैन पर लटक रही है। तीनों ही इस सीजन की शुरुआत से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं और तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। एमसी स्टैन और सुंबुल तौकीर ऐसे खिलाड़ी है, जो अब तक कई बार शो में नॉमिनेट हो चुके हैं, लेकिन हर बार इनके फैंस ने इन्हें बचा लिया, लेकिन फिनाले के करीब आकर अब कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है।
सुंबुल का बदला रवैया
बिग बॉस 16 में इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क से सबसे ज्यादा झटका सुंबुल को लगा। नॉमिनेट होने के बाद से ही एक्ट्रेस पूरी तरह बदल गई हैं। सुंबुल न तो अपने दोस्तों से बात कर रही हैं और न ही उनके साथ बैठ रही हैं। एक्ट्रेस के इस रवैये ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है। अब बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट विशाल कोटियान ने भी सुंबुल को लेकर रिएक्ट किया है और उनके एलिमिनेट होने की ओर इशारा किया है।
View this post on Instagram
एलिमिनेट होने की आई बारी
विशाल कोटियान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "सुंबुल ऐसे रिएक्ट कर रही हैं जैसे मंडली की वजह से वो नॉमिनेट हो गई हैं। दरअसल, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन उनकी वजह से नॉमिनेट हो गए हैं या फिर ये उनकी स्ट्रैटेजी है कि डिप्रेशन का सहारा लेकर वो बच जाए। क्योंकि उसको भी पता है कि अब टाइम आ गया है। आपको क्या लगता है?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।