Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने उड़ाया टीना दत्ता की मम्मी का मजाक तो भड़के लोग, बोले- एक मां का श्राप लगेगा

    Bigg Boss 16 अर्चना गौतम जब से बिग बॉस 16 में आईं हैं एक हमेशा अपने झगड़ों से या फिर हंसी मजाक से लोगों का मन लगाए लगती हैं। हाल ही में वो टीना दत्ता की मां का मजाक उड़ाने के चक्कर में लोगों के गुस्से का शिकार हो गईं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 13 Jan 2023 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16, Archana Gautam, Tina Dutta mother

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में ये पूरा हफ्ता फैमिली वीक की तरह मनाया गया। कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने उन्हें शो में आकर सरप्राइज किया। साजिद से मिलने उनकी बहन फराह खान आईं तो शिव की आई के क्यूट अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। पर जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा रही वो थीं टीना दत्ता की मां। दरअसल, टीना दत्ता की मां ने शो में एंट्री के साथ ही अपनी बेटी के धोखे में उसकी कट्टर दुश्मन श्रीजिता डे को गले लगा लिया। अब घर में इसे लेकर सब मजाक कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना ने उड़ाया टीना की मां का मजाक

    हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अर्चना गौतम अपने अंदाज में टीना दत्ता की मां की नकल कर रही हैं। जैसे टीना की मम्मी एकला चलो रे... गाती हुई आती हैं और गलती से श्रीजिता को टीना समझकर पीछे से हग करती हैं। फिर जैसे ही उन्हें अपनी भूल का एहसास होता है वो तुरंत 'ओह मां' कहकर दूर हो जाती हैं। अर्चना गौतम की एक्टिंग देख घरवालों की हंसी नहीं रुक रही है।

    लोगों का आया गुस्सा

    शुक्रवार का वार में घर में अपने पति हर्ष के साथ भारती एंट्री करने वाली हैं। इस दौरान जब सारे कंटेस्टेंट्स बैठकर हंसी मजाक कर रहे थे तभी टीना का मां का जिक्र उठा और अर्चना गौतम फिर से बताने लगीं कि उस दिन क्या हुआ था। अर्चना ने टीना से कहा कि तुम्हें जन्म देने वाली भूल सकती है तो मैं क्यों नहीं... अब टीना के फैंस को अर्चना की इन्ही बातों पर गुस्सा आ रहा है।

    अर्चना गौतम को दी धमकी

    सोशल मीडिया पर लोग अर्चना से काफी नाराज है कि कैसे वो किसी दूसरे कंटेस्टेंट की मां का मजाक उड़ा रही है। किसी ने कहा कि तुम शो में बस यही करने के लिए हो। तो किसी का कहना था कि इतनी भी तमीज नहीं कि किसी का मां का मजाक नहीं उड़ाते। तो किसी ने तो उन्हें आने वाले एलिमिनेशन में देख लेने की भी धमकी दी। तो किसी ने कहा कि तुम्हे एक मां का श्राप लगेगा। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Wild Card Entry: जल्द होने वाली है दो वाइल्ड कार्ड एंट्री, फिनाले की डेट फिर से बढ़ी आगे!

    Uorfi Javed: जग्गी वासुदेव पर भड़कीं उर्फी जावेद, LGBTQ पर कमेंट के चलते सद्गुरु को बताया 'छोटी सोच वाला'