Bigg Boss 16 Wild Card Entry: जल्द होने वाली है दो वाइल्ड कार्ड एंट्री, फिनाले की डेट फिर से बढ़ी आगे!
Bigg Boss 16 Wild Card Entry बिग बॉस 16 में बहुत जल्द ही आपको कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिलने वाली हैं। खबर तो ये भी है कि शो को एक बार फिर आगे बढ़ाया जा रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Wild Card Entry: बिग बॉस 16 में इतना बड़ा धमाका हुआ है जिसकी किसी ने ख्वाब में भी कल्पना नहीं की होगी। इस बार वीकेंड का वार पर घर में तीन एलिमिनेशन हो गए। श्रीजिता डे, साजिद खान और अब्दु रोजिक फिनाले से पहले ही शो से बाहर हो गए। हालांकि, बिग बॉस 16 की टीआरपी काफी जबरदस्त आ रही है ऐसे में शो के मेकर्स मे कुछ बड़े फैसले लिए हैं।
बिग बॉस 16 में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट्स के अनुसार शो के मेकर्स ने कुछ बड़े फैसले किए हैं जैसे, घर से तीन सदस्यों के बेघर होने के बाद से ही शो में मसाला एड करने के लिए दो कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जाएगी। ये कंटेस्टेंट्स कोई भी हो सकते हैं मतलब इस बार बाहर हुए कंटेस्टेंट या फिर पिछले सीजन से कोई, इस बिग बॉस 16 में थोड़ी फ्रेशनेस आने की उम्मीद ही।
शो को फिर मिला एक्सटेंशन
दूसरी खबर इससे भी बड़ी है। शो की अच्छी टीआरपी को देखते हुए इसे और दो हफ्तों के एक्सटेंशन देने के बारे में सोचा जा रहा है लेकिन कुछ घरवालों को ये आइडिया पसंद नहीं आया और उन्होंने इसमें अड़ंगा डाल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के 4 कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस 16 में एक्सटेंशन नहीं चाहिए।
इन कंटेस्टेंट्स ने लगाया अड़ांगा
जो एक्सटेंशन नहीं चाहते उनका घरवालों के नाम है शिव, प्रियंका, एमसी स्टैन और सुम्बुल तौकीर खान। इसका कहना है कि इनके पास फरवरी के दूसरे हफ्ते से दूसरे असाइनमेंट्स हैं। इसलिए ये शो किसी भी हाल में फरवरी मिड तक खत्म होना ही चाहिए। बता दें कि खबर ये भी है कि सलमान खान अब शायद और ज्यादा इस शो होस्ट ना करें।
सलनान खान नहीं करेंगे होस्ट?
सलमान खान की गैरमौजूदगी में बिग बॉस 16 को होस्ट करने के लिए जिनका नाम सामने आया है वो हैं करण जौहर और साजिद खान की बहन फराह खान। इन दोनों के ही पास बीबी 16 को होस्ट करने का एक्सपिरियंस है लेकिन नाम की चर्चा करण जौहर की ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।