Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: गौतम के जाते ही सौंदर्या ने अर्चना के साथ मिलकर बनाया मास्टर प्लान, शालीन-टीना का होगा बुरा हाल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 08:59 AM (IST)

    Bigg Boss 16 गौतम विग के बिग बॉस 16 से एलिमिनेट होते ही घर के समीकरण बहुत तेजी से बदल रहे हैं। सौंदर्या शर्मा और शालीन भनोट के बीच नजदीकियां देखी जा रही हैं और इसके पीछे हैं अर्चना की प्लानिंग।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 After Gautam Vig Eviction Soundarya Sharma

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हर पल रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं। रविवार को वीकेंड का वार में सलमान खान ने सबसे कम वोट होने के चलते गौतम विग को घर से बेघर करने का फरमान सुना दिया है। गौतम के जाने पर तो सौंदर्या फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं पर अगले ही पल वो शालीन से हंस-हंसकर बातें कर रही थीं। घरवालों को भी लगा कि दाल में कुछ काला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालीन के क्लोज होने लगीं सौंदर्या शर्मा

    दरअसल, गौतम के एलिमिनेट होते ही सौंदर्या का शालीन से क्लोज होना एक साजिश के तहत है। उनकी बेस्ट फ्रेंड अर्चना ने उन्हें पट्टी पढ़ाई है कि वो अब गौतम को भूल जाएं और शालीन के साथ दोस्ती कर लें। इसके अलावा, अर्चना ने ये भी कहा कि अब बदला लेने का उसका समय आ गया है।

    गौतम के जाते ही बदल गईं सौंदर्या 

    हालांकि ऐसा नहीं कि ये दोस्ती एक तरफा है, गौतम के घर से जाते ही शालीन भी पहुंच गए हैं सौंदर्या से प्यार जताने के लिए। उन्होंने रोती बिलखती सौंदर्या को सहारा देने की कोशिश की।  सौंदर्या ने अर्चना को बताया कि शालीन ने उससे दोस्ती करने की कोशिश की और उन्हें "उल्फत" भी कहा। अर्चना ने इसका जवाब देते हुए कहा कि 'बहन अब तू टीना को जला ताकी उसको पता चले।' सौंदर्या ने उनसे सहमति जताई और कहा कि ये दोनों पहले हमारे साथ खेले थे और अब ऐसा करने की उनकी बारी है।

    अर्चना ने की है सारी प्लानिंग

    सौंदर्या ने यहां तक कहा कि वह गौतम के बारे में परेशान हैं और वह शालीन के साथ उनकी दोस्ती को लेकर कैसे रिएक्ट करेंगे। अर्चना ने उसे सलाह दी कि वह इतनी चिंता न करे और उसी पर ध्यान केंद्रित करे जैसे कि अगर वह गौतम को वापस चाहती है तो उसे इधर-उधर खेलना होगा। सौंदर्या राजी हो गईं।

    कम वोटों के चलते एलिमिनेट हुए गौतम विग

    इस एपिसोड में सौंदर्या और टीना आपस में गुड़ को लेकर भिड़ गईं। सलमान खान ने प्रियंका चाहर को उनके डबल स्टैंडर्ड्स के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। इसके अलावा शेखर सुमन भी ने भी घरवालों के साथ मिलकर जमकर मस्ती की। शालीन और टीना के बीच जमकर कहा सुनी हुई जिसपर टीना ने कहा कि शालीन का रवैया उन्हें उनके एक्स ब्वायफ्रेंड की याद दिला रहा है। 

    ये भी पढ़ें

    Uunchai Collection Day 10: दृश्यम 2 के आगे घुटने टेकने को तैयार नहीं 'ऊंचाई, वीकेंड कलेक्शन में जबरदस्त छलांग

    Drishyam 2 Collection Day 3: गदर मचा रही अजय देवगन की 'दृश्यम 2', तीसरे दिन की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश