Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री, विकास मानकतला ने कहा- मुझे छोटी-छोटी बात पर आता हैं गुस्सा

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 09:51 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में अब एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। सभी इसे लेकर उत्साहित है। टीवी अभिनेता विकास मानकतला शो में भाग लेने जा रहे है। विकास का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में कई प्रतियोगी है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में अब एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। यह कोई और नहीं अभिनेता विकास मानकतला होंगे। बिग बॉस के निर्माता फैंस के लिए एक नया ट्विस्ट शो में लेकर आ रहे है। मेकर्स ने बुधवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने ट्विटर पर एक क्लिप शेयर की है। इसमें विकास कहते नजर आ रहे हैं, 'मुझे छोटी-छोटी बातों पर भी बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कोई कैसा है। मुखौटा पहने हुए लोग नहीं पसंद है। मैं किसी मंडली का हिस्सा होने नहीं जा रहा हूं मेरा अगर कोई भी कॉम्पिटिटर होगा तो वह सिर्फ मैं हूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस हाउस में होने जा रही है एक वाइल्ड कार्ड एंट्री'

    इस बीच मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'बिग बॉस हाउस में होने जा रही है एक वाइल्ड कार्ड एंट्री। क्या आप लोग यह नया डेवलपमेंट जानकर खुश है।' वहीं इस पर कई फैंस ने कमेंट्स भी किए है। एक ने लिखा है, 'यह लेफ्ट राइट लेफ्ट का अभिनेता है।' एक ने लिखा है, 'अगला शालीन भनोट।'

    यह भी पढ़ें: Urfi Javed ने ट्रांसपेरेंट ग्रीन कलर की ड्रेस में दिखाया अरेबिक लुक, कैमरामैन ने कर दिया प्रपोज, देखें वीडियो

    बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी जैसे कई प्रतियोगी हैं

    गौरतलब है कि इस बार के बिग बॉस के घर में अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम, प्रियंका चहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया, साजिद खान और अब्दु रोजिक जैसे कई प्रतियोगी हैं। बिग बॉस सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे और शनिवार से रविवार रात 9:00 बजे टीवी पर आता है।

    यह भी पढ़ें: Most Googled Song In 2022: पाकिस्तान के पसूरी ने मारी बाजी, श्रीवल्ली और चांद बालियां भी टॉप टेन में शामिल

    विकास मानकतला को टेलीविजन शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से काफी लोकप्रियता मिली

    विकास मानकतला को टेलीविजन शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से काफी लोकप्रियता मिली। उन्होंने इस शो में अमरदीप अमर हुड्डा की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने 2013 में मैं ना भूलूंगी से कम बैक किया। वह यह है आशिकी, गुलाम, झांसी की रानी, लाल इश्क और नम: में भी काम कर चुके है। बिग बॉस 16 धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। लोगों के बीच इसे लेकर दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। अब देखना यह है कि यह शो आगे क्या नया बदलाव आता है।