Bigg Boss 14: घर में बिगड़ी मनु पंजाबी की तबीयत, इस दर्द की वजह से छोड़ा शो
‘बिग बॉस 14’ में जल्द ही एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां आज विकास गुप्ता फिर से ‘बिग बॉस हाउस’ में एंट्री करेंगे वहीं खबरों की मानें तो उनके आने के बाद अब मनु पंजाबी शो छोड़ देंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस 14’ में जल्द ही एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां आज विकास गुप्ता फिर से ‘बिग बॉस हाउस’ में एंट्री करेंगे, वहीं खबरों की मानें तो उनके आने के बाद अब मनु पंजाबी शो छोड़ देंगे। मनु के चाहने वालों के लिए ये थोड़ी शॉकिंग खबर हो सकती है, लेकिन शो के बारे में सबसे सटीक अपटेड देने वाले फैन पेज ‘द खबरी’ की खबर के मुताबिक मनु जल्द घर से विदा ले सकते हैं। हालांकि उनके जाने की वजह कोई एविक्शन या सज़ा नहीं होगी। मनु अपने हेल्थ इश्यू की वजह से शो छोड़ेंगे।
खबर के मुताबिक मनु के पैर में कुछ दिकक्त है जिसकी वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ेगा। बाहर आकर वो अपना ट्रीटमेंट करवाएंगे और जब वो ठीक हो जाएंगे तब वो दोबारा घर में एंट्री ले सकते हैं। वैसे घर में भी अपने पैर की समस्या की जिक्र करते हुए मनु को कई बार देखा गया है। इतना ही नहीं एक दो बार तो मनु लंगड़ाकर भी चलते दिखे हैं। हालांकि स्पॉटब्वॉयी खबर के मुताबिक मनु को pancreatitis attack की वजह से पेट में काफी ज्यादा दर्द है जिसकी वजह से वो शो जोड़ देंगे,और जयपुर में उनका इलाज चलेगा।
View this post on Instagram
ये सदस्य होंगे नॉमिनेट
घर में आज नॉमिनेशन की प्रक्रिया की जानी है। द खबरी खबर के मुताबिक इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे एजाज़ ख़ान (इन्हें रूबीना नॉमिनेट करेंगी), अभिनव शुक्ला, राहुल महाजन, मनु पंबाजी (हेल्थ इश्यू की वजह से बाहर जाएंगे)। आपको बता दें कि वीकेंड का वार में एक मज़ेदार ट्विस्ट देखने को मिला था। सलमान ख़ान ने अली गोनी से कैप्टंसी छीनकर रूबीना दिलैक को दे दी थी। यानी इस हफ्ते घर की कैप्टन रूबीना दिलैक हैं।
EXCLUSIVE AND CONFIRMED
Nominated Contestants This week
1 #EijazKhan By #RubinaDilaik
Manu is already out because of health issues
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 20, 2020
बता दें कि 'बिग बॉस 14' में पहले भी दे कंटेस्टेंट वॉक आउट कर चुके हैं। रूबीना दिलैक से लड़ाई के बाद कविता कौशिक ने शो छोड़ दिया था। उसके बाद फिनाले वाले दिन राहुल वैद्य ने भी शो छोड़ दिया था.. हालांकि राहुल कुछ दिन बाद फिर से घर में वापस आ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।