Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक्की तंबोली के भाई का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 02:31 PM (IST)

    हाल ही में बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के ऊपर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। निक्की तंबोली के भाई बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। निक्की ने खुद इस बात की जानकारी है।

    Hero Image
    निक्की तंबोली के भाई का निधन, फोटो साभार: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। जिसकी वजह से लोग अपनों को भी खो रहे हैं। इस संक्रमण ने कई परिवारों को तेोड़ दिया है। हाल ही में बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के ऊपर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। निक्की तंबोली के भाई बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। निक्की ने खुद इस बात की जानकारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निक्की तंबोली के भाई बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। लेकिन कम उम्र में ही निक्की के भाई उन्हें और परिवार को छोड़कर चले गए। निक्की ने इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया है। निक्की ने भाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ निक्की ने इमोशनल नोट लिखा है।

    निक्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट लिखी है। निक्की ने लिखा, 'हमें नहीं पता था कि आज की सुबह हमारे लिए इतनी कठिन होगी और भगवान तुम्हें अपने पास बुला लेंगे। हमने हमेशा तुम्हें बहुत प्यार किया है और तुम्हारे जाने के बाद भी हम तुम्हें इसी तरह प्यार करेंगे। तुम्हें खोने के बाद हमारा दिल टूट गया है तुम अकेले नहीं गए हो, हमारा एक हिस्सा भी तुम्हारे साथ चला गया जिस दिन भगवान ने तुम्हें अपने पास बुलाया।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

    आगे निक्की लिखती हैं, 'तुम हमारे पास खूबसूरत यादें छोड़कर गए हो। तुम्हारा प्यार अब भी हमारे साथ है। हम तुम्हें देख नहीं सकते लेकिन तुम हमारे साथ ही हो। हमारे परिवार की चेन टूट चुकी है और कुछ भी पहले की तरह नहीं नजर आ रहा है। लेकिन भगवान हमें एक एक करके अपने पास बुलाएंगे तो ये चेन एक बार फिर से जुड़ जाएगी।'

    भाई के जाने के दुख साझा करते हुए निक्की ने आगे लिखा, 'ना ही तुम किसी से आखिरी बार मिले, ना ही किसी को आखिरी गुडबाय कहने का मौका दिया। बस पलक झपकते ही गायब हो गए भगवान ही जानता है ऐसा क्यों। हम तुम्हें हमेशा मिस करेंगे हम लाखों बार रोएंगे। अगर केवल प्यार से तुम बच सकते तो कभी तुम्हारी मौत नहीं होती। हम किसी दिन फिर मिलेंगे। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें हमारे भाई के रूप में धरती पर भेजा। तुम हमेशा इसी तरह याद किए जाओगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।'

    बता दें कि मार्च के महीने में निक्की तंबोली की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद वो होम आइसोलेशन पर थीं। बीते दिनों निक्की तंबोली के भाई भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। निक्की के भाई की हालत गंभीर थी। अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य के लिए निक्की ने घर में पूजा भी रखवाई थी। लेकिन आज सुबह निक्की ने अपने भाई को खो दिया।

    बेबी प्लानिंग पर बात कर फूट-फूटकर रोईं भारती सिंह, कॉमेडियन ने बताया क्यों लग रहा है मां बनने से डर