Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 13: खाने को लेकर भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे, देखें वीडियो

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Tue, 01 Oct 2019 03:17 PM (IST)

    Bigg Boss 13 एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे के बीच आज शो में जमकर लड़ाई होने वाली है। ये झगड़ा खाना कम पड़ जाने की वजह से हुआ था।

    Bigg Boss 13: खाने को लेकर भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। शो के पहले दिन से ही बिग बॉस हाउस में दो कंटेस्टेंट का स्टेट को लेकर झगड़ा हो गया था, अब घर में हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला और सिद्धार्थ डे के बीच खाने को लेकर जोरदार लड़ाई हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलर्स चैनल द्वारा हाल ही में आगामी एपिसो़ड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दोनों लड़ाई करते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला सबको खाना सर्व कर रहे थे, लेकिन सिद्धार्थ डे पहले ही खा चुके थे जिसके कारण खाना कम पड़ गया था। सिद्धार्थ शुक्ला जब सिद्धार्थ डे पर गुस्सा करते हैं तो सिद्धार्थ डे उनसे कहते हैं कि कंटेट क्रिएट करने के लिए ऐसा मत करो। इस बात को सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला और गुस्सा हो जाते हैं, वो कहते है कि तुम मेरा भी खा लो, मुझे नहीं खाना है अब।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज़ गिल रह चुकी हैं विवादों में, जानिए यहां

    आगे सिद्धार्थ डे कहते हैं कि सोर्ट करो चीज़े, जबरदस्ती अग्रेशन क्यों दिखा रहे हो, इसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं, मुझे जरूरत नहीं है, तू जबरदस्ती स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर। सिद्धार्थ डे ने कहा कि मैं पहले से स्मार्ट हूं, इसके जवाब में सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं तू जीते रह गलतफहमी में। प्रोमो वीडियो देखकर अदांजा लगाया जा सकता है कि इस एपिसोड में भरपूर हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने मिलने वाला है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Khaane par hui @realsidharthshukla aur #SiddharthDey mein ladaayi! Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

    A post shared by Colors TV (@colorstv) on

    आपको बता दें कि इससे पहले भी पहले ही दिन असीम रियाज़ और पारस छाबड़ा के बीच स्टेट को लेकर बवाल हो गया था। अब दूसरे दिन फिर एक बार झगड़ा हो गया है। बिग बॉस हाउस में बीते दिन शो की मालकिन अमीषा पटेल ने एंट्री लेकर कंटेस्टेंट्स से राशन से जुड़ा टास्क करवाने आई थीं।