Bigg Boss 13: घर में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट! घर से बाहर हुईं ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 13 बिग बॉस के घर में एक मिडनाइट एविक्शन से घर में नया मोड़ आ गया है और गेम ज्यादा रोचक हो गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस के घर में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। वैसे तो घर में अब बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स का सिलसिला बढ़ गया है, लेकिन इस हफ्ते जिनके बाहर जाने की खबर आ रही है, वो वाकई चौंकाने वाला है। जी हां, बताया जा रहा है कि माहिरा शर्मा घर से बाहर हो गईं, जिसकी वजह से घर में बड़ा ट्विस्ट हो गया है।
बताया जा रहा है कि माहिरा बाहर होने से पारस के गेम पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि माहिरा और पारस की जोड़ी काफी अच्छा कर रही थी। अब माहिरा के जाने के बाद पारस अकेले नजर आएंगे, जिसकी वजह से उनके विरोधियों को मौका मिल जाएगा। माहिरा शर्मा का एविक्शन फैन्स के साथ घरवालों के लिए भी काफी शॉकिंग है।
Gharwalon ke inn reactions ki wajah jaanna chahte ho? Then wait & watch this space for a bigg announcement!
Watch #BB13 tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss13 #SalmanKhan pic.twitter.com/0grvnSLFuh
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 4, 2020
स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार, माहिरा को मिड वीक में ही शो से एलिमिनेट किया जा रहा है और वीक के बीच में ही माहिरा घर से चली जाएंगी। वैसे फिनाले की डेट भी करीब आ रही है, ऐसे में बिग बॉस के घर से अभी और भी कंटेस्टेंट बाहर होने है। बताया जा रहा है कि इस फिनाले में सिर्फ टॉप 5 फाइनलिस्ट ही एंट्री करेंगे। एक बार पहले भी माहिरा के बाहर होने के चांस बन गए थे, लेकिन कंटेस्टेंट ने अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी।
सलमान ख़ान भी वीकेंड का वार एपिसोड्स में माहिरा को चेता चुके हैं, मगर माहिरा ख़ुद को स्वतंत्र खिलाड़ी कहती रही हैं। माहिरा ने शो की शुरुआत से ही पारस के साथ अपनी जोड़ी बना ली थी। खेल के दौरान हर परिस्थिति में दोनों एक-दूसरे का साथ देते रहे हैं। ऐसे में अगर माहिरा बेघर हो जाती हैं तो पारस को तगड़ा झटका लगेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।