Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 11 के प्रियांक का एक बार फिर से होगा विकास गुप्ता से सामना, इस शो में

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Apr 2019 12:26 PM (IST)

    एक बार फिर से प्रियांक और विकास का आमना-सामना होगा. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिर से साथ किस तरह काम करते हैं. ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिग बॉस 11 के प्रियांक का एक बार फिर से होगा विकास गुप्ता से सामना, इस शो में

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. बिग बॉस 11 में प्रतिभागी रह चुके प्रियांक शर्मा अभी लंबे समय से विवाद में चल रहे हैं. विवाद की वजह विकास गुप्ता के साथ हाल ही में हुई एक बड़ी लड़ाई है. दोनों के बीच इस कदर लड़ाई हुई है कि विकास ने प्रियांक के साथ फिर कभी काम न करने का निर्णय लिया है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में ख़बर आ रही है कि वह एक शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो खतरों के खिलाड़ी का कॉमेडी अवतार शो ‘खतरा खतरा ख़तरा’ में नजर आने वाले हैं. इस शो में पहले से ही भारती सिंह, विकास गुप्ता, हर्ष, गौरव दुबे, आदित्य नारायण और जैस्मिन भसीन हैं और अब यह भी जुड़ने जा रहे हैं. ऐसे में जबकि एक बार फिर से प्रियांक और विकास का आमना-सामना होगा. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिर से साथ किस तरह काम करते हैं.

    खबर यह भी है कि चैनल और शो के निर्माता ने निर्णय लिया है कि दोनों को एक साथ एक एपिसोड में नहीं दिखायेंगे, बल्कि दोनों बारी-बारी से एपिसोड में आयेंगे. बता दें कि हाल ही में एक खबर यह भी आई थी कि बीसीएल( बॉक्स क्रिकेट लीग) को लेकर भी हंगामा हुआ.

    एकता कपूर की जानकारी के बगैर ही वह अचानक गायब हो गए थे और उन्होंने यह जानकारी भी नहीं दी थी कि वह मुंबई में हैं या कहीं और. इस बात से भी एकता कपूर बहुत नाराज़ हैं.

    यह भी पढ़ें: Kabir Singh Teaser: गुस्सैल,शराबी,डॉक्टर...Shahid Kapoor का नया कारनामा