Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन आएगा Kabir Singh का Trailer, Shahid Kapoor का नया पोस्टर अभी देखिए

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 08 May 2019 12:40 PM (IST)

    Kabir Singh - कबीर राजवीर सिंह नाम का डॉक्टर अपने कॉलेज डेहली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का बेस्ट स्टूडेंट रह चुका है लेकिन बिना शराब के एक पल भी न ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस दिन आएगा Kabir Singh का Trailer, Shahid Kapoor का नया पोस्टर अभी देखिए

    मुंबई। दो साल आई विजय देवराकोंडा स्टारर तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बड़े परदे पर धमाका किया था और बॉक्स ऑफ़िस पर भी तगड़ी कमाई की थी। इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया गया है, जिसका नाम कबीर सिंह है l फिल्म का टीज़र पिछले दिनों जारी किया गया और अब ट्रेलर की बारी है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर सिंह का ट्रेलर 13 मई को जारी किया जाएगा l फिल्म का एक पोस्टर आज रिलीज़ हुआ है जिसमें शाहिद और उनकी हीरोइन कियारा आडवानी का अलग अलग अंदाज़ दिख रहा है l 

    पिछले दिनों फिल्म के जारी किये गए टीज़र में दिखाया गया कि किस तरह से कबीर राजवीर सिंह नाम का डॉक्टर अपने कॉलेज डेहली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का बेस्ट स्टूडेंट रह चुका है लेकिन बिना शराब के एक पल भी नहीं रह सकताl गुस्सा करना उसकी प्रवृति है और बाद में उसे प्यार भी हो जाता है l 

    इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं और ये फिल्म इस साल 21 जून के दिन रिलीज़ होगी l संदीप रेड्डी वनगा के निर्देशन में बनी अर्जुन रेड्डी के हिंदी रिमेक्स के राइट्स पिछले दिनों निर्माता मुराद खेतानी और अश्विनी वर्दे ने ख़रीदे थे। हिंदी में भी इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी ने ही किया है ।

    कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि अर्जुन कपूर को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन फिर शाहिद से बात की गई और उन्होंने फिल्म को हां कह दिया है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी है l उत्तराखंड के मसूरी में इस फिल्म की जब शूटिंग हो रही थी तब एक हादसे में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई । उत्तर प्रदेश के रहने वाले 35 वर्षीय राम कुमार का उस वक्त देहांत हो गया जब सभी फिल्म की शूटिंग के लिए निकल रहे थेl जेनरेटर के पंखे में उनका मॉफलर फंस गया l

    क्या है अर्जुन रेड्डी-

    तमिल फिल्म फिल्म अर्जुन रेड्डी , एक मेडिकल स्टूडेंट अर्जुन रेड्डी देशमुख की कहानी है। वह अपने से जूनियर लड़की प्रीति (ये रोल शालिनी पांडे के निभाया है) से प्यार करता है लेकिन एक दिन उसकी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे से शादी कर लेती है, जिसके बाद अर्जुन शराबी हो जाता है और उसके दिमाग में गुस्सा भर जाता है। शाहिद कपूर भी इस फिल्म में एक गुस्सैल शराबी का रोल करेंगे। इस फिल्म में मुख्य किरदार को लाइफ़ में पीछे हटने की मानसिकता वाला दिखाया आया है, जिसको लेकर इस फिल्म की बड़ी आलोचना हुई थी।

    वैसे अर्जुन रेड्डी को तमिल में भी बनाया जा रहा है जिसका नाम वर्मा है। फिल्म में ध्रुव विक्रम के साथ मेघा डेब्यू कर रही हैं। इस तरह के शेड वाला रोल शाहिद इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म कमीने में कर चुके हैं। शाहिद की पिछले दिनों श्री नारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आई थी जो खास नहीं चली l

    यह भी पढ़ें: Disha Vakani के बाद इनमें से कौन बन सकती हैं टप्पू की 'नई' मम्मी, जानिये

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप