बिग बॉस फेम Aashka Goradia से इंस्पायर हुईं टीवी एक्ट्रेस Abigail Pande, किया खास योगा
बिग बॉस फेम आश्का गोराडिया ने हाल ही में अपने न्यूड योगा करते हुए कुछ फोटोज शेयर किए थे जिसे देख टीवी एक्ट्रेस एबिगेल भी इंस्पायर हो चुकी हैं।
By Ifat QureshiEdited By: Updated: Fri, 02 Aug 2019 10:53 AM (IST)
बिग बॉस फेम Aashka Goradia से इंस्पायर हुईं टीवी एक्ट्रेस Abigail Pande, किया खास योगा
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और ‘नागिन’ जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुकीं आश्का गोराडिया इन दिनों न्यूड योगा फोटोज़ के कारण सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रही हैं। इनकी तस्वीरें देखकर कई और टीवी एक्ट्रेस भी इनसे इंस्पायर हो रही हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस एबिगेल नें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से न्यूड योगा की फोटोज डाली हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे पहले आश्का ने अपनी कुछ तस्वीरें डाली थी जिसकी लोगों ने खूब सराहना की थी। आश्का अक्सर अपनी योगा करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं। इनका ये न्यूड योगा ‘न्यूड योगा गर्ल’ से इंस्पायर हुआ है।
‘हमसे है लाईफ’, ‘बंदिनी’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे शो से फेम पाने वाली एबिगेल इन दिनों अपनी दोस्त आश्का की राह पर चल रही हैं। हाल ही में एबिगेल ने अपनी टॉपलेस होकर योग करते हुए फोटो शेयर की है जिसके लिए उन्हे आश्का नें इंस्पायर किया है। एबिगेल ने अपनी पोस्ट पर आश्का को मेंशन करते हुए लिखा ‘ मैं इस शॉट को लेने के लिए काफी डरी हुई और शाय थी, सिर्फ ये सोचकर कि लोग क्या सोचेंगें’।
आगे एबिगेल लिखती हैं ‘मगर मेरी दोस्त, फोटोग्राफर और मेरी बॉडीगार्ड आश्का ने कहा कि ये सोचकर मत डरो कि लोग क्या सोचेंगें। मैं तुम्हे सशक्त महसूस नही करवा सकती, मैंने सब भूल कर बस ये सोचा कि मेरे अलावा मुझे कोई नही देख रहा। मुझे खुद के लिए ऐसा करना पड़ा, ये मेरी कहानी हैं, आपकी क्या है’।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।