Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Singh के बेटे 'गोला' का प्री-स्कूल में एडमिशन, रोते हुए बोलीं कॉमेडियन- बेटे के बिना टाइम स्पेंड करना मुश्किल

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 03:20 PM (IST)

    भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया टेलीविजन इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल में से एक हैं। फैंस इनकी जोड़ी के साथ ही इनके बेटे की क्यूटनेस को भी पसंद करते हैं। भारती इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करने के साथ ही यूट्यूब पर भी डेली रूटीन को लेकर पोस्ट शेयर किया करती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनके बेटे का प्री-स्कूल में एडमिशन हो गया है।

    Hero Image
    कॉमेडियन भारती सिंह. फोटो क्रेडिट- हर्ष लिंबाचिया व्लॉग

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) सोशल मीडिया पर अक्सर पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) और बेटे लक्ष्य (गोला) की वीडियो पोस्ट करती हैं। फैंस इनके प्यारे से बेटे की नटखट अदाएं और क्यूटनेस को काफी पसंद करते हैं। गोला की मासूमियत वह चीज है, जो भारती और हर्ष के फैंस का प्यार अपनी ओर आकर्षित करती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे का स्कूल में कराया एडमिशन

    भारती का बेटा गोला अब 1 साल 9 महीने का हो चुका है और अब उसका प्री-स्कूल में एडमिशन हो चुका है। कॉमेडियन ने इसका वीडियो व्लॉग में शेयर किया , जिसके साथ ही इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने बेटे के लिए कैसा स्कूल वह कैसा स्कूल ढूंढ रही थीं। 

    इस वजह से रोने लगीं भारती

    भारती ने व्लॉग में बेटे को स्कूल भेजने की बात का खुलासा किया है और इसी वजह से वह इमोशनल भी हो गईं। भारती ने बताया कि गोला को तीन घंटे के लिए प्री-स्कूल भेजना है, पर इसमें हालत खराब हो रही है। यह बताते हुए भारती रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह बेटे के बिना तीन घंटे कैसे रहेंगी। भारती ने व्लॉग में यह भी बताया कि गोला के लिए स्कूल ढूंढने में उन्हें कितनी दिक्कत हुई, क्योंकि उसके टाइम के हिसाब से स्कूल खोजना था।

    गोला के लिए चूज किया ऐसा स्कूल

    व्लॉग में हर्ष ने बताया कि वह गोला के लिए ऐसा स्कूल ढूंढ रहे थे, जिसकी टाइमिंग 11 से 12 के बीच हो। ऐसा इसलिए ताकि बेटे के सोने का टाइम एडजस्ट हो सके। 

    2022 में पैदा हुआ था बेटा

    भारती और हर्ष का बेटा लक्ष्य 3 अप्रैल, 2022 में पैदा हुआ था। हर्ष और भारती, दोनों पेशे से कॉमेडियन और एंकर हैं। इसी के साथ हर्ष स्क्रिप्ट राइटर भी हैं। कॉमेडी नाइट्स के सेट पर इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी और 2017 में इन्होंने शादी कर ली थी।

    यह भी पढ़ें: पार्टी को लेकर ट्रोल हुए थे Vicky Jain, ईशा ने बताया वायरल वीडियो का सच, कहा- अगर उसके बच्चे ये सब देखेंगे...