Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे छह साल बाद एक बार फिर डेली सोप में बिखेरेंगी अपना जादू, इस शो में आएंगी नजर
Shilpa Shinde Tv Come Back भाबी जी घर पर हैं जैसे शोज में अपनी कॉमेडी से हर किसी का दिल जीतने वालीं शिल्पा शिंदे एक बार फिर से फिक्शन शो में वापसी करने जा रही हैं। कॉमेडी शो से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार शिल्पा ने खुद कन्फर्म किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shinde Tv Come Back: भाबी जी घर पर हैं में नजर आ चुकीं शिल्पा शिंदे एक लम्बे समय तक टेलीविजन से दूर रहने के बाद कलर्स के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आई थीं। हालांकि 4 से 5 हफ्तों बाद उनका सफर झलक दिखला जा में खत्म हो गया था। साल 2001 में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत करने वालीं शिल्पा शिंदे ने एक लम्बे समय तक एंड टीवी के शो में अंगूरी भाबी बनकर अपने शानदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी से फैंस के दिलों पर राज किया है और अब एक बार फिर से शिल्पा शिंदे पूरे छह साल बाद इस टेलीविजन शो से टीवी पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं।
छह साल बाद टीवी पर वापस लौट रही हैं शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे टेलीविजन पर सब टीवी के सफल शो मैडम सर से वापसी कर रही हैं। ई-टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिंदे ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है। शिल्पा ने खास बातचीत करते हुए कहा, 'हां मैं मैडम सर का पार्ट बनने वाली हूं। यह शो पिछले काफी समय से टीवी पर ऑन एयर है और इस शो को इसकी साफ-सुथरी मजेदार कॉमेडी के लिए काफी सराहा जाता है। इस ऑफर को नकारा नहीं जा सकता'। शिल्पा ने अपने किरदार के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'मेरा किरदार पुलिस का है, जो अपनी जॉब को छोड़ देती है और अपने सपनों को जलाकर शादी पर फोकस करती है। उसके सपने अभी भी अधूरे हैं। वह एक लम्बे समय और कई सालों के बाद एक बार फिर से अपनी ड्यूटी पर वापस लौट रही है। आगे की कहानी उसके जॉब पर वापस लौटने और मौजूदा स्थितियों पर उसकी प्रतिक्रिया पर ही आधारित है।
शो के टाइटल को लेकर शिल्पा शिंदे ने कही ये बात
शिल्पा शिंदे अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए शो के टाइटल को लेकर कहा, 'शो का टाइटल काफी कैची है और मैं इससे खुद को कनेक्ट कर सकती है। जिन्होंने ने भी मेरे साथ मेरे घर पर काम किया है वह मुझे 'बॉस' और सर कहकर बुलाते हैं, क्योंकि वह मुझे काम पर जाते हुए देखते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शिल्पा शिंदे ने 'भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाबी के किरदार को काफी सालों तक निभाया था। इस किरदार ने एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान दिलाई थी। हालांकि लम्बे समय तक ये किरदार निभाने के बाद शिल्पा शिंदे की मेकर्स से बहसबाजी होने के बाद उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था।
इस शो से शिल्पा शिंदे ने की थी अपनी शुरुआत
शिल्पा शिंदे का टेलीविजन पर एक लंबा करियर रहा है। उन्होंने साल 2001 'कभी आए ना जुदाई' सीरियल से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने आम्रपाली, तुम बिन जाऊं कहां, भाभी, हातिम, रब इश्क ना होवे जैसे शोज में काम किया। टेलीविजन शोज में काम किया। इसके अलावा शिल्पा शिंदे कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।