झलक दिखला जा शो से बाहर होने के बाद शिल्पा शिंदे ने लगाई करण जौहर की क्लास, बोली- क्या आप धर्मा प्रोडेक्शन...
Shilpa Shinde Video एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हाल ही में टीवी का फेमस डांस शो झलक दिखला जा 10 से बाहर हुई हैं। इस बीच अब शिल्पा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमे वह इस शो के जज करण जौहर पर भड़कती नजर आ रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shilpa Shinde Video: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) जो पिछले कुछ दिनों से शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आ रही थी, जोकि अब बाहर हुई हैं। इस बीच अब शिल्पा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किया है जिसमे वह अपने फैंस को दिवाली की बधाई और शो झलक दिखला जा में जज बने फिल्ममेकर करण जौहर पर भड़कती नजर आ रही हैं।
शिल्पा शिंदे ने लगाई करण जौहर की क्लास
इस वीडियो की शुरुआत शिल्पा अपने चाहने वालों को दिवाली की बधाई देते हुए करती हैं। इसके तुरंत बाद शिल्पा कहते हैं ये वीडियो मेरा झलक दिखला जा के शो के जज के लिए है.. मैंने निया का लास्ट डांस परफॉर्मेंस देखा उसपर तीनों जज ने जो नबंर दिए मैं चुप रही। करण जौहर ने कमेंट करके कहा कि आपको डांस नहीं दिखा, आपको सेलिब्रेटी कंटेस्टेंट भी चाहिए, 3 मिनट के एक्ट में आपको अलग चीज भी चाहिए, आपको क्या चाहिए। क्या आप धर्मा प्रोडेक्शन की कोई फिल्म देने वाले हो, या फिर आप ऑस्कर और नेशनल अवॉर्ड देने वाले हो। इसके आगे शिल्पा कहती है कुर्सी पर बैठकर कमेंट करना बेहद आसान होता है लेकिन ये कोई नहीं जानता कि एक कंटेस्टेंट अपने एक्ट के लिए कितनी मेहनत करता है। एक्ट्रेस ने अपनी बात को दो वीडियो में पूरा किया है। आखिर में उन्होंने कहा है कि यह एंटरटेनमेंट का शो है तो उसे उसी तरीके से लिया जाए।
View this post on Instagram
शिल्पा शिंदे ने इस शोज में किया काम
शिल्पा के टीवी करियर की बात करे तो उन्होंने कई शोज में काम किया है, जिनमें 'कभी आए ना जुदाई', 'संजीवनी', 'मेहर', भाबी जी घर पर हैं' जैसे सीरियल शामिल हैं, लेकिन आज भी फैंस उन्हें भाभी जी घर पर हैं की 'अंगूरी भाभी' के लिए ही जानते हैं। शो के अलावा एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों में भी काम किया है। तेलुगू फिल्मों में भी खूब लोकप्रिय रही थी।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Highlights: सुम्बुल, शालीन, गौतम सिंह, निमृत अहलूवालिया और अब्दुल रोजिक के नाम रहा एपिसोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।