Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabhi Ji Ghar Par Hai एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़! एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का हुआ निधन

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 10:00 PM (IST)

    भाभी जी घर पर है सीरियल्स से लोगों के दिलों को जीतने वाली टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन हो गया है। शुभांगी के पूर्व पति लिवर सिरोसिस से लड़ाई लड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि मृत्यु के कुछ समय पहले से वह बीमार थे।

    Hero Image
    शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड का हुआ निधन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली। टीवी की दुनिया पर भाभी जी घर पर है सीरियल का एक तरफा राज चलता है। मनोरंजन के लिए लोग इस शो को देखना पसंद करते हैं। शो की पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि इसकी स्टार कास्ट को लोगों से भरपूर प्यार मिलता है। अब इस शो में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे पर दुखों का पहाड़ टूटा है। मशहूर अभिनेत्री के एक्स हसबैंड का निधन हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे इस समय अपने पूर्व पति पीयूष पूरे के निधन की वजह से दुखी हैं, जिनका निधन लिवर सिरोसिस के कारण हो गया। इस कपल ने साल की शुरुआत में 5 फरवरी, 2025 को तलाक लिया था। शुभांगी और पीयूष की शादी साल 2003 में हुई थी और शादी के 22 साल बाद दोनों ने अपनी रास्ते अलग करने का फैसला लिया था। 

    इस बीमारी से हुआ शुभांगी के एक्स हसबैंड का निधन

    पीयूष के बारे में बता दें कि वह एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे। पिछले कुछ समय से वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लिवर सिरोसिस के चलते एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड का निधन हुआ है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शुभांगी से पीयूष के निधन की जानकारी के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। शुभांगी और पीयूष की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। 

    ये भी पढ़ें- Ishwar Thakur की मदद के लिए FIR की चंद्रमुखी चौटाला ने फैंस से लगाई गुहार, शेयर किया एक्टर का बैंक डिटेल

    शुभांगी के एक करीबी सूत्र का कहना है कि तलाक के बाद भले ही दोनों के बीच संपर्क नहीं था, लेकिन पीयूष के निधन से एक्ट्रेस बेहद दुखी हैं। शनिवार को उनके एक्स हसबैंड का निधन हुआ और इसके बाद रविवार से एक्ट्रेस ने अपने चलते हुए शो भाभी जी घर पर है की शूटिं फिर से शुरू की है। इससे पता चलता है कि वह अपनी पर्सनल जिंदगी के दुखों के बाद भी हिम्मत से काम ले रही हैं।  

    तलाक पर शुभांगी ने क्या कहा था?

    इस साल में शुभांगी का 22 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ था, तो स्वभाविक है यह फैसला उनके लिए कितना कठिन होगा। डिवोर्स पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'यह दर्दनाक था। मैं अपने रिश्ते में पूरी तरह से डूबी हुई थी। समय के साथ मेरे और पीयूष के बीच मतभेद होने शुरू हुए और अब जब मैं उस शादी से बाहर आ गई हूं, तो मुझे शांति महसूस होती है। 

    ये भी पढ़ें- Bhabhi Ji Ghar Par Hai के इस कलाकार के साथ 13 साल की उम्र में हुआ था यौन उत्पीड़न, सालों बाद छलका दर्द