Suchandra Dasgupta Death: टीवी एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का हुआ निधन, दर्दनाक बाइक हादसे में गई जान
Suchandra Dasgupta Death बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। फेमस एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का एक दर्दनाक हादसे में निधन हो गया है। वह छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री थीं। जानें कैसे उनका एक्सीडेंट हुआ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Suchandra Dasgupta Death: मनोरंजन जगत से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। बंगाली टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी हसीना सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शनिवार की रात को एक्ट्रेस का निधन हो गया है। खबरें हैं कि एक दर्दनाक बाइक एक्सीडेंट के बाद सुचंद्रा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता का हुआ निधन
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मई 2023 की रात को सुचंद्रा शूटिंग पूरी करके घर वापस जा रही थीं, तभी ये एक्सीडेंट हुआ। वह वेस्ट बंगाल की पानीहाटी की रहने वाली थीं। शूटिंग के बाद एक्ट्रेस ने घर जाने के लिए ऐप बेस्ड बाइक राइड ली। घर जाते वक्त घोष पारा के पास उनका एक बुरा एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक्ट्रेस की जान चली गई।
कैसे हुई सुचंद्रा दासगुप्ता की मौत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उनके सामने अचानक साइकिल पर सवार शख्स आया तो बाइक चलाने वाले शख्स ने ब्रेक मारकर गाड़ी रोकनी चाही और तभी ये दुर्घटना हुई। एक्सीडेंट के बाद सुचंद्रा दूर जाकर गिरीं और तभी उन पर से लॉरी गाड़ी निकल गई। सुचंद्रा ने हेलमेट भी पहना था, लेकिन इससे भी उनकी जान नहीं बच सकी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
किन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं सुचंद्रा?
पुलिस ने लॉरी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। सुचंद्रा बंगाली टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थीं। ऐसे में उन्हें खोना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा लॉस है। सुचंद्रा ‘विश्वरूप बंद्योपाध्याय’ और ‘गौरी इलो’ में काम किया था। 29 साल की एक्ट्रेस के निधन से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है।
एक्सीडेंट से किन सितारों की गई जान?
अब तक एक्सीडेंट ने कई सितारों की जान ले ली है। महज 14 साल की उम्र में एक्ट्रेस तरुणी सचदेव का प्लेन क्रेश में निधन हो गया था। ‘सूर्यवंशम’ एक्ट्रेस सौंदर्या भी 2004 में प्लेन क्रेश में मारी गई थीं। कॉमेडियन जसपाल भट्टी, नंदमूरी हरिकृष्णा, पॉल वॉकर और दीप सद्धू जैसे सितारों ने भी एक्सीडेंट की वजह से अपनी जान गंवा दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।