Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस ओटीटी 2' में ही गई थी Elvish Yadav के जेल जाने की भविष्यवाणी, सच होने पर बोलीं बेबिका 'काश सीरियसली लिया होता'

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 12:04 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav के सितारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। कभी सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में तो कभी मनीषा रानी से झगड़े को लेकर वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हैं। इस बीच उन्हें लेकर की गई भविष्यवाणी पर बेबिका धुर्वे ने रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    एल्विश यादव और बेबिका धुर्वे. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर आ रही निगेटिव खबरें थमने का नाम नहीं ले रहीं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतने के बाद से वह किसी न किसी मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार निगेटिव खबरों को लेकर सुर्खियों में एल्विश यादव

    एल्विश यादव को लेकर सबसे पहले निगेटिव बातें तब शुरू हुईं, जब उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री होकर 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी जीती थी। यह बिग बॉस के सभी सीजन में पहली बार हुआ था, जब वाइल्ड कार्ड होते हुए किसी ने बाजी मार ली हो।

    फैंस इस बात से खफा थे कि अचानक से बीच में आकर अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) का गेम बिगाड़कर एल्विश ने ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रोलिंग से परेशान एल्विश ने ट्रॉफी वापस करने तक की बात कह दी थी। हालांकि, सबसे बड़ी मुसीबत तो इस साल की शुरुआत में आई।

    एल्विश को लेकर हुई थी ये भविष्यवाणी

    'बिग बॉस ओटीटी 2' के फैमिली एपिसोड में बेबिका धुर्वे के पिता पंडित जनार्दन से एंट्री ली थी। तब उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ न कुछ प्रेडिक्ट किया था। जब एल्विश के फेस रीडिंग की बारी आई, तब उन्होंने कहा था कि 18 से 23 की उम्र के बीच उन्हें कुछ परेशानी हुई है। उन्होंने हिंट दिया था कि एल्विश ने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया या इससे जुड़े मामले में जुड़े हैं, जिसके लिए भविष्य में वह लीगल मुसीबत में फंस सकते हैं।

    इतना ही नहीं, पंडित जनार्दन ने ये भी प्रेडिक्ट किया कि 29 की उम्र के बाद एल्विश धार्मिक हो जाएंगे और 30 की उम्र तक उनकी शादी हो जाएगी। वहीं, 26 की उम्र के बाद वह राजनीति में एंट्री करेंगे, लेकिन उन्होंने कामयाबी एंटरटेनमेंट फील्ड से ही मिलेगी। 

    बेबिका धुर्वे ने कही ये बात

    पंडित जनार्दन की ये भविष्यवाणी सच साबित होने पर बेबिका धुर्वे ने इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि काश इन बातों को लोगों ने सीरियसली लिया होता।

    इस विवाद में फंसे एल्विश यादव

    20 मार्च को एल्विश यादव को रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह एक हफ्ते जेल में रहे और अब बेल पर बाहर हैं। इसके बाद मनीषा रानी से उनका विवाद शुरू हो गया है। मनीषा ने हाल ही में एलान किया कि उनकी और एल्विश की दोस्ती खत्म हो चुकी है। एल्विश ने म्यूजिक एल्बम में उनकी जगह अक्षय कुमार की फोटो थंबनेल में लगा दी, जिसे रिप्लेस करने से उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद मनीषा ने उन्हें अनफॉलो कर दिया।

    यह भी पढ़ें: सामने आई Elvish Yadav को अनफॉलो करने की असली वजह, गुस्से से तिलमिलाई Manisha Rani बोलीं- आखिर मेरी भी इज्जत है