'आनंदी' और उसके रियल लाइफ 'जग्या' का झगड़ा
मुंबई। छोटे पर्दे के लोकप्रिय टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभा चुकी प्रत्युषा बनर्जी ने अपने ब्यॉयफ्रैंड मकरंद मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मकरंद पर प्रत्युषा को पीटने के आरोप लगे हैं।
मुंबई। छोटे पर्दे के लोकप्रिय टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभा चुकी प्रत्यूषा बनर्जी ने अपने ब्यॉयफ्रैंड मकरंद मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मकरंद पर प्रत्यूषा को पीटने के आरोप लगे हैं।
सूत्रों ने बताया कि प्रत्यूषा ने मुंबई के ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रत्यूषा ने आरोप लगाया है कि मकरंद ने न सिर्फ उनके साथ दुर्व्यवहार किया है बल्कि उनके पिता के साथ भी बुरा बर्ताव किया है। हालांकि मकरंद ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रत्यूषा झूठ बोल रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्यूषा ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वे इन दिनों किसी और के साथ डेटिंग कर रहे हैं। इधर, मकरंद ने भी उसी थाने में प्रत्यूषा के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
गौरतलब है कि दोनों साल 2009 से रिश्ते में हैं और डेटिंग कर रहे हैं। हाल के दिनों इस तरह की कई घटनाएं सामने आईं हैं, जब सेलेब्रिटिज घरेलू हिंसा के विवादों में घिरे हुए नजर आएं हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।