Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Avika Gor Birthday: जब खुद को आईने में देख रो पड़ी थीं अविका गोर, फिर 'आनंदी' ने ऐसे घटाया 20 किलो वजन

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 09:34 AM (IST)

    Avika Gor Birthday अविका गोर उन बाल कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने बचपन में ही अपने किरदारों से बड़ी पहचान बना ली थी। पिछले कुछ वक्त में अविका ने खुद को काफी बदला है। वो पहले के मुकाबले ज्यादा ग्लैमरस हो गयी हैं। हालांकि वक्त हो भी था जब अविका को अपने बढ़े वजन के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

    Hero Image
    avika gor Happy birthday Photo Credit Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Avika gor Birthday : टीवी के फेमस सीरियल 'बालिका वधू' में 'आनंदी' का रोल निभाकर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस अविका गोर (Avika gor) 30 जून को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। अविका अब टीवी से निकलकर फिल्मों में अपना करियर बना रही हैं। उन्होंने अपने लुक और स्टाइल को बदलने में भी काफी मेहनत की है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर अविका अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में बनीं रहती हैं।  हालांकि, वक्त वो भी था, जब अविका को अपने बढ़े वजन के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने पिछले दो सालों में लगभग 20 किलो वजन कम किया है।

    अविका की वेट लॉस जर्नी

    अविका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ग्लैमरस तस्वीरें और अपनी वेट लॉस जर्नी  का एक किस्सा भी साझा किया था। उन्होंने बताया था, ''मुझे आज भी वो रात याद है, जब मैंने खुद को आईने में देखा और मैं रोने लगी थी। जो मैंने देखा, वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था। बड़े हाथ, पैर और एक बढ़ा हुआ पेट। मैंने बहुत कुछ जाने दिया। हमारा शरीर अच्छे से ट्रीट होना डिजर्व करता है, लेकिन मैंने इसे बिल्कुल सम्मान नहीं दिया।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Avika Gor (@avikagor)

    मैं जैसी दिखती थी उससे खुश नहीं थी- अविका

    अविका आगे कहती हैं, ''एक दिन मैंने फैसला कर लिया कि अब बस बहुत हुआ और अब मुझे बदलना है। कुछ भी रातोंरात नहीं बदलता। मैंने बस सही चीजों की तरफ ध्यान देना शुरू किया। उन चीजों पर, जिन पर मुझे गर्व है, जैसे डांसिंग। मैं हमेशा अच्छा खाने की और वर्कआउट करने की सोचती थी। इस दौरान मुझे कई परेशानियां भी हुईं, मगर ये जरूरी था कि मैं रुकी नहीं। मुझे गाइड करने के लिए लोग हमेशा मेरे साथ थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Avika Gor (@avikagor)

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में अविका का डेब्यू

    अविका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम किया है, लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने '1920 हॉरर ऑफ द हार्ट' से डेब्यू किया है, जो पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी। विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट निर्देशन में बनी फिल्म के साथ अविका का बॉलीवुड करियर शुरू हो चुका है। उन्होंने कुछ साउथ फिल्मों में भी काम किया है। 

    टीवी पर हॉरर सीरियल से डेब्यू

    अविका का जन्म 30 जून 1997 को मुंबई में हुआ था। टीवी पर अविका का करियर 2007 में शशश... कोई है धारावाहिक से शुरू हुआ था। संयोग से उनकी डेब्यू फिल्म की तरह यह सीरियल भी हॉरर-थ्रिलर था। बालिका वधू में आनंदी के किरदार ने उन्हें पहचान दिलायी। 'झलक दिखला जा 5' और 'फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी 9' में भी वो आ चुकी हैं।