Avika Gor Engagement: बालिका वधू की 'आनंदी' ने गुपचुप रचाई सगाई , मंगेतर संग वायरल हुई अविका की फोटोज
कलर्स के शो बालिका वधू से आनंदी बनकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस अविका गोर अब अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। 27 साल की उम्र में उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सीक्रेट सगाई की है। उनकी वायरल तस्वीरों को देख फैंस खुश और हैरान दोनों हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 8 साल तक टीवी पर राज करने वाले शो 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी बनकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस अविका गौर अब जल्द ही असल जिंदगी में बींदणी बनने की तैयारी कर रही हैं। ये तो आप सब जानते ही हैं कि एक्ट्रेस पिछले कई सालों से मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हैं।
उन्होंने कोरोना काल के दौरान यानी कि 2020 में मिलिंद संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। कई सालों की डेटिंग के बाद अविका ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है, जिसकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। उनकी सगाई की तस्वीरें फैंस भी काफी सरप्राइज हैं।
सगाई में पिंक रंग सिंपल साड़ी में दिखीं अविका गौर
अविका गौर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी सगाई के फंक्शन की दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में पिंक रंग की सिंपल प्रिंटेड साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं, जिसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप रखा और अपने बालों को ओपन रखा। वहीं उनके पार्टनर मिलिंद भी अपनी होने वाली पार्टनर को ब्लू रंग के कुर्ते-पायजामे में नजर आए। वहीं दूसरी फोटो में वह अपने होने वाले बींद को किस करती हुई दिखाई दीं।
यह भी पढ़ें: बालिका वधू फेम Avika Gor सात साल बाद टीवी पर करेंगी वापसी, एकता कपूर के इस हिट सीरियल में आएंगी नजर?
Photo Credit- Instagram
अपनी जिंदगी के सबसे स्पेशल मोमेंट की फोटोज शेयर करते हुए अविका गौर ने कैप्शन में लिखा, "उसने पूछा, मैंने स्माइल की...मैं रोई और चिल्लाई, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी का सबसे आसान 'यस' बोला। मैं बहुत ही फिल्मी हूं इसलिए मैंने बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, मस्कारा लगाना और सब कुछ किया और वह लॉजिकल, शांत और अगर जरूरत पड़ी तो फर्स्ट एड किड साथ रखने वाला है। मैंने ड्रामा मेनिफेस्ट किया और उसने उन्हें मैनेज किया और कहीं न कहीं हम एक-दूसरे के साथ फिट हो गए"।
अपने कैप्शन में सबकी चहेती आनंदी ने आगे लिखा, "तो जब उसने पूछा, तो मैंने अपने अंदर की नायिका को जगाया, हवा में हाथ, आंखों में आंसू और दिमाग बिल्कुल सुन्न, क्योंकि यही सच्चा प्यार है, जो हमेशा परफेक्ट नहीं होता, लेकिन मैजिकल होता है"। #सगाई #रोकाफाइड
Photo Credit- Instagram
जैस्मिन भसीन-अनूप सोनी सहित सितारों ने दी बधाई
अविका गौर के इस पोस्ट पर उनके होने वाले पति मिलिंद चंदवानी ने कमेंट करते हुए बताया कि एक्ट्रेस को सगाई के लिए प्रपोज करते हुए उनकी हार्टबीट कितनी ऊपर नीचे हो रही थी। इसके अलावा उनकी दोस्त जैस्मिन भसीन ने लिखा, "बधाई हो"।
रोडीज के एक्स टीम लीडर निखिल चिनप्पा ने लिखा, "तुम दोनों को अनोखा, पर्ल और मेरी तरह से ढेर सारा प्यार"। दिगांगना सूर्यवंशी ने लिखा, "अवि मैं तुम्हारे लिए बहुत ही ज्यादा खुश हूं, एक बड़ा सा हग और ढेर सारा प्यार"। इन सितारों के अलावा फलक नाज, हेली शाह, श्रुति सिन्हा, अनूप सोनी जैसे सितारों ने भी उन्हें बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।