Munawar Faruqui को सपोर्ट न करने पर आयशा खान को लेकर हो रही बेहूदी बातें, कहा- मेरी मेंटल हेल्थ का क्या होगा
बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंचीं आयशा खान ने आते ही कॉमेडियन को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उन्हें लेकर कुछ ऐसी बातें बताई गईं जिससे वर्षों से कमाया उनका रुतबा हिलने लगा था। हालांकि अब जब मुनव्वर ने ट्रॉफी जीत ली है तो भी आयशा को उन्हें न सपोर्ट करने के लिए खरीखोटी सुनने को मिल रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 17' खत्म होने के बाद भी मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और आयशा खान (Ayesha Khan) का मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आयशा फिनाले राउंड तक नहीं पहुंच पाई थीं। उन्होंने कभी मुनव्वर को सपोर्ट नहीं किया और फिनाले में भी आयशा का सपोर्ट कॉमेडियन के लिए नहीं था। फिलहाल, आयशा, मुनव्वर के ही मुद्दे को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं।
आयशा ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
आयशा खान ने वाइल्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की थी। उन्होंने आते ही मुनव्वर की टू टाइमिंग और वुमनाइजर होने को लेकर उनके कई राज खोले। घर के अंदर मुनव्वर के साथ उनका मुद्दा अक्सर उठता रहता था। अब जब शो खत्म हो चुका है, तो आयशा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक यूजर ने उन्हें बेहूदगी भरी बातें कही हैं।
मानसिक स्वास्थ्य पर असर नहीं पड़ता?
आयशा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें उन्हें लेकर काफी बेहूदा बातें कही गई हैं। कुछ गालियों के साथ उन्हें वह मैसेज भेजा गया, जिसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए आयशा ने लिखा, 'एक समाज के रूप में हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं? क्या इन सब चीजों से मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर नहीं पड़ता?'
आयशा खान लगातार हो रहीं ट्रोल
बता दें कि ग्रैंड फिनाले के बाद से आयशा खान लगातार ट्रोल हो रही हैं। लोग उन्हें मुनव्वर के जीतने को लेकर बार-बार ताना मार रहे हैं। इन सबसे परेशान होकर आयशा ने एक यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
गौरतलब है कि आयशा खान ग्रैंड फिनाले से एक हफ्ते पहले एविक्ट हो चुकी थीं। उनका सफर टॉप 7 के बाद खत्म हो चुका था। वहीं, मुनव्वर ने ट्रॉफी जीतने के साथ ही 50 लाख का मनी प्राइज और हुंडई क्रेटा जीती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।