Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: मनारा चोपड़ा को नाजायज कहने पर आयशा खान नो तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने किसी को गलत नहीं बोला

    Bigg Boss 17 कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले एक हफ्ते की दूरी पर है। आयशा खान का सफर ग्रैंड फिनाले के इतने करीब होने से खत्म हो गया। वह अब शो का हिस्सा नहीं हैं। बाहर आते ही वह कई पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर मनारा को नाजायज कहने पर चुप्पी तोड़ी है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 22 Jan 2024 03:25 PM (IST)
    Hero Image
    आयशा खान, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आयशा खान, बिग बॉस 17 के फिनाले से एक हफ्ते पहले ही एलिमिनेट हो चुकी हैं। उन्हें लाइव वोटिंग के आधार पर बेघर किया गया। उनके बाद ईशा मालवीय भी एलिमिनेट हो चुकी हैं। अब घर में सिर्फ सात कंटेस्टेंट्स बचे हैं और इनमें से कोई एक ही इस सीजन की ट्रॉफी ले जाएगा। कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर जारी है। उधर, शो से बाहर आने के बाद आयशा ने कुछ खुलासे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयशा ने किया एक और खुलासा

    आयशा ने एविक्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करना शुरू कर दिया। उन्होंने हाल फिलहाल में पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था 'पिक्चर अभी बाकी है।' इससे यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि आयशा, मुनव्वर के बारे में बात कर रही हैं। वहीं, अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर की है, जिसके बारे में मनारा की बहन मिताली ने जिक्र किया था।

    मनारा को बताया था नाजायज

    दरअसल, इस वीकेंड का वार एपिसोड में मिताली हांडा ने शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने उस लाइव फीड का जिक्र किया था, जिसमें ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और आयशा खान, मन्नारा चोपड़ा को उनके मां-पापा की नाजायज या सौतेली बेटी कह रही थीं। जब मिताली ने इस बात का जिक्र किया, तो अंकिता, विक्की, ईशा और आयशा अनजान बने रहे। हालांकि, लाइव फीड देखने वालों ने वीडियो को ढूंढ निकाला है। इसी वीडियो पर आयशा ने एक क्लैरिफिकेशन वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

    उन्होंने कहा, ''मैंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखी, जहां मैं हूं, विक्की भैय्या, अंकिता जी और ईशा हैं, जो हम चारों दिमाग के कमरे में बैठे हैं और मेरे ख्याल से वो वीडियो लाइव फीड पर ली गई है। उस वीडियो के बारे में वीकेंड के वार पर भी एक छोटा-सा डिस्कशन हुआ था और उसे गलत तरह से ले लिया गया है। या लोग समझ नहीं पाए कि वो बातचीत आखिर क्या हो रही है और जब इस बारे में बात हुई, तो अंकिता जी समझ भी नहीं पाईं कि वो किस बारे में बात हो रही है और कब हुआ ऐसा। साथ ही ईशा-विक्की भैया भी नहीं समझ पाए। मैं अब बाहर हूं और मैं उस वीडियो को देख सकती हूं तो मैं बस लोगों को ये क्लियर करना चाहती हूं कि वहां पर हम बस एक मस्ती कर रहे हैं।''

    'हम किसी को नीचा नहीं दिखा रहे थे'

    आयशा ने आगे कहा, ''ईशा को मैं एक किरदार के नाम से बुलाती हूं, जो मूशू है। जो मेरी एक बच्ची है और मैं उसकी सख्त मां हूं। मैं उसके बुरे बर्ताव के लिए डांटती रहती हूं। वहां भी वही हो रहा था। वह किरदार में बद्तमीजी कर रही थी और मैं उसको डाटं रही थी। फिर अंकिता जी बोलती हैं कि ये आप ही की बच्ची है ना? तो इस पर मैं बोलती हूं कि ये मेरी सगी बच्ची नहीं है। तो मैं बस ये कहना चाहती हूं कि हम लोग सिर्फ मस्ती कर रहे थे। एक स्किट कर रहे थे। एक किरदार निभा रहे थे। अगर आप गौर से उस वीडियो को सुनेंगे, तो मैं ईशा को मूशू कहकर बुलाती हूं। तो प्लीज... मैं सिर्फ ये साफ कहना चाहती हूं कि हम चारों किसी के परिवार को नीचा नहीं दिखा रहे थे। हम किसी को गलत नहीं बोल रहे थे।''

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 से बाहर होने के बाद आयशा खान का पहला पोस्ट, मुनव्वर को लेकर दी हिंट ! कहा- पिक्चर अभी बाकी है...