Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17 से निकलकर आखिर किस पर दिल हार गईं Ayesha Khan? खुलेआम बोलीं- 'मुझे तुमसे मोहब्बत...'

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 01:31 PM (IST)

    Ayesha Khan Video रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ चुकीं आयशा खान को आखिर कौन नहीं जानता है। मुनव्वर फारूकी के साथ अपने लव अफेयर के लिए मशहूर आयशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह अपने दिल का हाल बयां करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है।

    Hero Image
    आयशा खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना लेटेस्ट वीडियो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' (Bigg Boss 17) से लाइमलाइट में आईं। उन्होंने वाइल्ड कार्ड एंट्री करके मुनव्वर का पर्दाफाश किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस में कदम रखने के बाद आयशा खान ने कई वजहों से सुर्खियां बटोरीं। मुनव्वर से लव-हेट रिलेशनशिप से लेकर मनारा चोपड़ा से लड़ाई तक, वह जब भी शो में रहीं, किसी न किसी वजह से छाई रहीं। अब एक हालिया वीडियो में एक्ट्रेस प्यार में डूबी हुई नजर आईं।

    किसके प्यार में खोईं आयशा खान?

    मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) से इश्क लड़ाने वालीं आयशा खान पर प्यार का रंग चढ़ गया है। शो से निकलने के बाद आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत वीडियो दिखाया, जिसे देख हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में आयशा ब्लू कलर की साड़ी में इठलाती-बलखाती नजर आ रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)

    आयशा खान ने स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ प्रिंटेड साड़ी पहनी है और अपने लुक को सॉफ्ट कर्ल ओपन बालों से स्टाइल किया है। मिनिमल मेकअप, आंखों में काजल के साथ उनकी नाक में नथ है, जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है। बैकग्राउंड में आयशा ने पुराना गाना लगाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मुुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है।"

    यह भी पढ़ें- 'मुझे अफसोस हुआ...' Munawar Faruqui के जीतने पर एक्स-गर्लफ्रेंड Ayesha Khan ने कहीं ऐसी बात

    आयशा खान पर लट्टू हुए फैंस

    आयशा खान ने इस वीडियो के जरिए अपनी प्यारी मुस्कुराहट से फैंस का दिल ही जीत लिया है। लोग तो उन्हें नेशनल क्रश तक कह रहे हैं। एक ने कहा, "इतना सुंदर भी नहीं होना था।" एक फैन ने कमेंट में लिखा, "क्वीन ऑफ ट्रेडिशनल।" एक और ने लिखा, "कुछ भी कहो क्यूट तो है।" इसी तरह बाकी लोग भी आयशा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- बिग बॉस से बाहर आते ही Munawar Faruqui ने लगाई आयशा को लताड़, नाजिला के साथ रिलेशन रखने पर कही ये बात