Khatron Ke Khiladi 14 से निकाले जाने के बाद आसिम रियाज का पहला पोस्ट, फैंस सुनाने लगे खरी-खोटी
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 का शुरुआती एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। अभी शो शुरू ही हुआ है कि आसिम रियाज (Asim Riaz) को रोहित शेट्टी ने उनकी बदतमीजी के लिए बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद फैंस ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। वहीं निकाले जाने के बाद आसिम ने अब पहला पोस्ट किया है जिसे फैंस ने खतरों के खिलाड़ी 14 से जोड़ कर देखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'खतरों के खिलाड़ी 14' का आगाज हो चुका है। शो का शुरुआती एपिसोड की हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा है। जिस कंटेस्टेंट के आने की फैंस में खुशी थी, अब उसी के बाहर होने पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। आसिम रियाज का अभिषेक कुमार से झगड़ा और फिर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से बहस हो गई, जिस कारण होस्ट रोहित ने उन्हें बाहर निकलने को कह दिया।
'खतरों के खिलाड़ी 14' का ये एपिसोड काफी चर्चा में है। शो का प्रोमो जारी किया है, जिसमें आसिम रियाज (Asim Riaz) को रोहित शेट्टी गुस्से में आकर शो छोड़ने की बात कह देते हैं। तब से आसिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। कोई उनके एरोगेंस की बात कर रहा है, तो किसी ने अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) को उन्हें उकसाने का आरोप लगाया है। इस बीच आसिम ने कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में एक मैसेज ड्रॉप किया है।
यह भी पढ़ें: KKK 14: पहले स्टंट का विनर बना ये कंटेस्टेंट, लेकिन सोशल मीडिया पर उड़ गई खिल्ली, सुमोना को मिला फियर फंदा
आसिम ने शेयर की नई तस्वीरें
आसिम ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बिल्ट इन पेन।' इसका मतलब है कि दर्द ने मुझे बनाया है।
इसी के साथ आसिम ने कुछ अन्य तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अगर आपने कभी ब्लॉक हिट नहीं किया, तो आपने कभी क्राइसिस नहीं देखी।'
फैंस ने किया ये कमेंट
आसिम की फोटो पर फैंस ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हर शो बिग बॉस नहीं होता।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'मैं आपको बिग बॉस में बहुत पसंद करती थी और सोचती थी आप विनर बनने के लायक हो...लेकिन किसी तरह जैसे-जैसे आप सफल होते गए, आपने अपनी दरियादिली को खो दिया है। हमने आपको वैसे पसंद किया, जैसे आपने अपनी शुरुआत की थी।'
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट बने आसिम रियाज? फैंस बोले- आखिर किस बात का इतना घमंड