Ashneer Grover: रोडिज 19 से टीवी पर वापसी करेंगे अशनीर ग्रोवर, शॉक्ड फैंस ने पूछा- 'ये किस लाइन में आ गए आप'
Ashneer Grover Is Back शार्क टैंक में नजर आ चुके अशनीर ग्रोवर ने एमटीवी रोडीज 19 के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाई दिए हैं। वो भी बाकी गैंग लीडर्स की ही तरह कंटेस्टेंट्स के साथ अपने स्टाइल में बात कर रहे थे।

नई दिल्ली, जेएनेन। भारतपे के पूर्व एमडी और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर 'रोडीज 19: कर्म या कांड' के साथ टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शनिवार को, निर्माताओं ने ऑडिशन से एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया, जिसमें नए गैंग लीडर और होस्ट सोनू सूद थे। अशनीर ने वीडियो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने प्रशंसकों को शॉक्ड कर दिया।
अशनीर ग्रोवर की टीवी पर हुई वापसी
वीडियो भारत के शहरों में ऑडिशन से चुने गए कंटेस्टेंट्स के पर्सनल इंटरव्यू की झलक के साथ शुरू होता है। सोनू सूद, वीडियो में, अशनीर ग्रोवर के साथ नए 'कंटेस्टेंट ऑक्शन' राउंड का खुलासा करते हैं। इसमें गैंग लीडर्स रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच जमकर झगड़ा होता भी नजर आ रहा है।
रोडीज 19 में आए नजर
जबकि कई कंटेस्टेंट्स इंटरव्यू राउंड के लिए हाजिर हैं, उनमें से एक शिव ठाकरे का मुखौटा पहने हुए दिखाई देता है। गैंग के लीडर कंटेस्टेंट्स को 'खरीदने' के लिए एक-दूसरे के खिलाफ बोली लगाते नजर आएंगे। एक सीन में अशनीर किसी से कहते हैं, 'भीख ही मांग रहा है ना। भाई ले लो मेरे को।” इस राउंड में कई कंटेस्टेंट खुद को बेहतर साबित करते दिखाई दिए।
रोडीज 19 के प्रोमो वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "अशनीर यह वाकई चौंकाने वाला है।" तो एक अन्य ने लिखा- “अशनीर ग्रोवर सर, ये किस लाइन में आ गए आप?। किसी ने यह भी कमेंट किया- "क्या अशनीर यहां क्या कर रहा है।"
शार्क टैंक 1 का थे हिस्सा
बता दें कि अशनीर ग्रोवर को आखिरी बार शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में देखा गया था और वह घर-घर में पॉपुलर हो गए थे। हालांकि, वह इस साल की शुरुआत में दूसरे सीजन के लिए नहीं लौटे। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 की सभी शार्क को अनफॉलो कर दिया। बाद में शो में उनकी जगह अमित जैन ने ले ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।