'भाई से पूछ लो...' Bigg Boss 19 से आया अशनीर ग्रोवर को ऑफर, Salman Khan पर कसा तंज
शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो को ज्वाइन करने का ऑफर आया है। अशनर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें उन्हें बिग बॉस से ऑफिशियल मेल आया है। उन्होंने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर भी तंज कसा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अशनीर ग्रोवर इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं। शार्क टैंक फेम अशनीर इस शो के होस्ट हैं। अब उन्होंने हाल ही में एक नया खुलासा किया है जो वाकई बहुत चौंकाने वाला है। अशनीर ने दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस 19 से ऑफर आया है।
किसने भेजा बिजनेसमैन को मेल?
बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें ऐसा दिखाई दे रहा है कि उन्हें बिग बॉस से ऑफिशियल मेल आया है कि वो शो को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर ज्वाइन करें। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है लेकिन मेल के हिसाब से उन्हें ये बिग बॉस 19 के सीनियर कास्टिंग कॉर्डिनेटर ने भेजा है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद की हालत देख टूटा काम्या पंजाबी का दिल, साधा इन कंटेस्टेंट पर सीधा निशाना?
बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा,"हाहा! सलमान भाई से पूछ ले!! मैं तो फ्री हो जाऊंगा तब तक।"
अशनीर ग्रोवर ने सलमान पर कसा तंज
अशनीर ने आगे कहा, "ये मेल मर्ज किसी की तो नौकरी खाएगा।" जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि मेल मर्ज फ़ीचर का इस्तेमाल कई लोगों को पर्सनलाइज़्ड ईमेल भेजने के लिए किया जाता है। अशनीर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी इसे शेयर किया। स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,"इतनी बौखलाहट - कुछ ज्यादा ही कॉम्पिटिशन दे दिया राइज एंड फॉल ने लगता है! इस बेचारे कास्टिंग डायरेक्टर की तो खैर नहीं आज।" हालांकि एक्स से बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर लिया।
क्या है सलमान खान और अशनीर का विवाद?
अशनीर ग्रोवर और अभिनेता के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब अशनीर ने एक पुराने इंटरव्यू में दावा किया कि उन्हें एक ब्रांड शूट के दौरान सलमान के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका नहीं दिया गया।
साल 2019 में, अशनीर (तत्कालीन भारतपे के को-फाउंडर) ने कथित तौर पर सलमान की टीम से उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए संपर्क किया था। बाद में अशनीर ने दावा किया कि एक शूट के दौरान उनकी एक मीटिंग हुई थी और उन्होंने इस पर घंटों चर्चा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।