Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    39 साल की एक्ट्रेस शादी से पहले 'होने वाले पति' की बाहों में हुईं रोमांटिक, इस दिन लेंगी सात फेरे

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 09:13 AM (IST)

    जानी-मानी अभिनेत्री आरती सिंह (Arti Singh Wedding) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अब अभिनेत्री की शादी की तारीख भी सामने आ गई है। बिग बॉस फेम अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने होने वाले पति दीपक चौहान (Dipak Chauhan) के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है। साथ ही अपनी शादी की तारीख की अनाउंसमेंट की है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस की शादी की तारीख आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Arti Singh Wedding: मायका सीरियल से छोटे पर्दे पर राज करने वालीं आरती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। आरती ने जब से बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) के साथ अपनी शादी की घोषणा की है, तब वह चर्चा में हैं। अब फाइनली उनकी वेडिंग डेट और लव स्टोरी भी सामने आ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 13, थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है, परिचय और वारिस जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं आरती सिंह 25 अप्रैल को दीपक के साथ सात फेरे लेंगी। शादी की रस्में 23 अप्रैल से मेहंदी सेरेमनी से शुरू हो जाएंगी। शादी से पहले आरती अपने होने वाले पति की बाहों में रोमांटिक दिखीं।

    मंगेतर की बाहों में खोईं आरती

    5 अप्रैल 2024 को आरती सिंह ने अपने 39वें जन्मदिन पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, जिसे रोमांटिक तस्वीरों से बनाया गया है। एक तस्वीर में आरती अपने होने वाले पति दीपक की बाहों में खोई दिख रही हैं। वहीं, दूसरी फोटो में दीपक ने अपनी लेडी लव को माथे पर किस किया। इस रोमांटिक वीडियो के बैकग्राउंड में आरती ने तेरे हवाले गाना लगाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

    वीडियो के साथ आरती ने कैप्शन में लिखा, "दीपक की आरती। उलटी गिनती शुरू। जिंदगी भर के साथ को सिर्फ 20 दिन बचे हैं।" शाइनी दोशी से अपर्णा दीक्षित और सुरभि ज्योति समेत कई सेलेब्स ने आरती को बर्थडे विश करते हुए उन पर प्यार लुटाया है। 

    यह भी पढ़ें- Arti Singh Wedding: शुरू हुईं आरती सिंह की शादी की रस्में! सात फेरे लेने से पहले घर में करवाई खास पूजा

    मैचमेकर्स से मिले आरती-दीपक

    बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने ईटाइम्स संग बातचीत में खुलासा किया है कि वह और दीपक एक प्राइवेट मैचमेकर्स के जरिए मिले थे। यह बिल्कुल अरेंज्ड मैरिज है। उनकी पहली मुलाकात पिछले साल जुलाई में हुई थी। ट्यूनिंग बैठने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए कुछ समय के लिए डेट किया और फिर इसी साल 1 जनवरी को दीपक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। 

    आरती की शादी में उनके मामा गोविंदा (Govinda) भी आएंगे। उनका कहना है कि उन्होंने गोविंदा मामा को अपनी शादी के बारे में बताया और वह बहुत खुश हैं। कपल को आशीर्वाद देने गोविंदा अपने परिवार के साथ फंक्शन में शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla की फैमिली को शादी में बुलाएंगी आरती सिंह? सलमान-शहनाज तक ये हैं गेस्ट लिस्ट में शामिल