Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन Arti Singh की शादी को Krushna Abhishek ने किया कन्फर्म, बताया पहला कार्ड किसको भेजेंगे ?

    Arti Singh Wedding कॉमेडियन और होस्ट कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन और अभिनेत्री आरती सिंह ( Arti Singh ) की शादी की खबर पर पक्की मुहर लगाई है। उन्होंने कहा है कि हम जल्द ही आपके इसके बारे में सारी डिटेल्स देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि वह शादी का पहला कार्ड किसको देंगे ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 07 Feb 2024 04:37 PM (IST)
    Hero Image
    आरती सिंह की शादी (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Arti Singh Wedding: बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की शादी की तैयारियों के बीच कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की वेडिंग को लेकर भी खबरें आ रही हैं। कृष्णा ने अब इन खबरों पर मुहर लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरती सिंह जल्द बनेंगी दुल्हन

    आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों के लेकर चर्चा में है। बीते दिनों खबर थी कि आरती सिंह (Arti Singh) अपने ब्वॉयफ्रेंड दीपक चौहान (Dipak Chauhan) संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हालांकि, आरती की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन अब खबर है कि उनके भाई कृष्णा ने इस पर पक्की मुहर लगा दी है।

    यह भी पढ़ें- Sidharth Shukla की फैमिली को शादी में बुलाएंगी आरती सिंह? सलमान-शहनाज तक ये हैं गेस्ट लिस्ट में शामिल

    कृष्णा ने बहन की शादी को किया कन्फर्म ?

    ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,  कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने  कहा है कि, मैं आरती को समझाता हूं कि वो शादी में बहुत सारा पैसा ना खर्च करे। हम अभी शादी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट करने का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही आपके इसके बारे में सारी डिटेल्स देंगे।  

    क्या मामा गोविंदा को जाएगा कार्ड ?

    इतना ही नहीं जब एक्टर से उनके मामा गोविंदा के बारे में पूछा गया कि वह शादी  में शामिल होंगे या नहीं तो इस पर उन्होंने कहा, वो हमारा परिवार हैं और वो पहले इंसान होंगे जिन्हें शादी का न्योता जाएगा। वो मेरे मामा है। हां हमारे बीच कई बाते मैच नहीं होती, लेकिन वो एक अलग मुद्दा है पर शादी का पहला कार्ड तो उनको ही जाएगा और वो शादी में जरूर आएंगे।

    कब लेंगी फेरे ?

    यह भी पढ़ें- Arti Singh Wedding: ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेंगी आरती सिंह, सामने आई शादी को लेकर ये बड़ी जानकारी

    बीते दिनों खबर थी कि आरती सिंह अपनी शादी के लिए अप्रैल और मई मंथ के बारे में सोच-विचार कर रही हैं। हालांकि, अभी तक मंथ फाइनल नहीं हुआ है।  इसके अलावा खबर है कि एक्ट्रेस मुंबई में शादी के वेन्यू की तलाश कर रही है। वह मुंबई में ही शादी का विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग की प्लानिंग कर रही हैं।