Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने पहनाया मंगलसूत्र, भर आईं Arti Singh की आंखें, दिल को छू जाएगा शादी का ये इमोशनल वीडियो

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 04:29 PM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस Arti Singh इस वक्त अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। देर रात मुंबई में आरती ने दीपक चौहान के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं। इनकी वेडिंग के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिनमें से एक वीडियो में आरती सिंह इमोशनल होती दिखी रही हैं। उनके इस वीडियो अब खूब चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    आरती सिंह शादी के दिन हुईं इमोशनल (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की भांजी और टीवी अदाकारा आरती सिंह का नाम इस समय लाइमलाइट में बना हुआ है। बीती रात आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी रचा कर अपने जीवन की नई पारी का आगाज किया है। सोशल मीडिया पर दीपक और आरती की वेडिंग फोटोज और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं, जिनको लेकर खूब चर्चा हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच आरती सिंह (Arti Singh) का एक ऐसा अनसीन वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शादी के दिन बेहद इमोशनल होती नजर आई हैं। उनका ये लेटेस्ट वीडियो आपके दिल को भी पिघला देगा। 

    शादी के दिन इमोशनल हुईं आरती सिंह

    अक्सर देखा जाता है कि शादी जैसे जिंदगी के सबसे खास दिन लड़कियां भावनाओं में विभोर हो जाती हैं। ठीक ऐसा ही कुछ आरती सिंह के साथ हुआ है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरती के पति दीपक चौहान उनके गले में मंगलसूत्र बांध रहे हैं। 

    इस खास पल का अनुभव करते हुए आरती सिंह इमोशनल हो जाती हैं और अपने आंसूओं पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं। उनके हसबैंड दीपक उनको बाद में चुप कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो आरती सिंह का ये वीडियो दिल को आसानी से छू जाएगा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    आलम ये है कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह का ये वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। 

    भांजी की शादी में पहुंचे गोविंदा

    लंबे वक्त से गोविंदा और भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच विवाद पनपा हुआ था। लेकिन अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल होकर गोविंदा ने इस विवाद को खत्म कर दिया है।

    शादी में शामिल होने के साथ-साथ गोविंदा ने आरती और दीपक को आशीर्वाद भी दिया है। सिर्फ गोविंदा ही नहीं आरती की वेडिंग में करण सिंह ग्रोवर, विपाशा बसु और प्रियंका चाहर चौधरी जैसे तमाम सेलेब्स बतौर गेस्ट पहुंचे हैं। 

    ये भी पढ़ें- बरात लेकर Arti Singh को लेने पहुंचे Dipak Chauhan, बिपाशा और करण भी आए नजर