Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: महेश भट्ट को इस नाम से बुलाती है 'नामकरण' की अवनि

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 08:13 PM (IST)

    अर्शीन बिंदास अंदाज़ में कहती हैं कि महेश भट्ट तो मेरे दोस्त हैं। उनसे मुझे डर नहीं लगता, क्योंकि वो मुझे बहुत प्यार करते हैं।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। महेश भट्ट इन दिनों स्टार प्लस के शो 'नामकरण' को लेकर काफी उत्साहित हैं। यूं तो महेश भट्ट अपनी बेटियों के साथ काफी दोस्ताना व्यवहार रखते है, लेकिन फिर भी उनकी बेटियां उन्हें उस नाम से बुलाने की हिम्मत नहीं कर पाती हैं, जिस नाम से 'नामकरण' में अवनि का किरदार निभा रही अर्शीन नामदार बुलाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अर्शीन इन दिनों महेश भट्ट के शो में 'नामकरण' में अहम् भूमिका निभा रही हैं। महेश अर्शीन पर इन दिनों अपनी बेटियों से भी अधिक प्यार बरसा रहे हैं। यही वजह है कि अर्शीन को भी कभी इस बात का एहसास नहीं होता कि वह खुद से उम्र में बड़े किसी शख्स से बातचीत कर रही हैं। महेश भट्ट ने उन्हें खूब छूट दे रखी है और उन्होंने ही अर्शीन को कहा है कि वो उन्हें महेश भट्ट अंकल या दादू कह कर नहीं बल्कि उनके शॉर्ट नाम एमबी कहकर बुलाएं।

    लाइव परफॉर्मेंसेज के साथ लांच होगा ये टीवी शो

    यही नहीं, महेश अर्शीन को आलिया भट्ट से भी कई बार फोन पर बातचीत करवाते हैं। खुद अर्शीन ने बताया कि आलिया दीदी से मैंने एमबी के कारण ही बातें की हैं। आलिया दीदी मुझे कहती हैं कि मैं उन्हें बहुत क्यूट लगती हूं और वो किसी ना किसी दिन उनसे सेट पर मिलने जरूर आएंगी।

    स्विटज़रलैंड पहुंचा टीवी शो, शाह रूख के अंदाज़ में रोमांस

    अर्शीन बिंदास अंदाज़ में कहती हैं कि महेश भट्ट तो मेरे दोस्त हैं। उनसे मुझे डर नहीं लगता, क्योंकि वो मुझे बहुत प्यार करते हैं और हमेशा दोस्तों की तरह ही बातें करते हैं। जैसे मेरे स्कूल के दोस्त हैं। उनकी तरह ही। उन्होंने ही मुझे कहा है कि मैं उन्हें प्यार से किसी भी नाम से बुला सकती हूं। तो मैं भी उनसे बिंदास हूं। बिना किसी डर के।