Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथी शादी कर चुके हैं Armaan Malik? केयरटेकर के हाथ पर दिखी यूट्यूबर के नाम की मेहंदी

    Updated: Thu, 24 Oct 2024 04:16 PM (IST)

    करवाचौथ पर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों ने उनके लिए व्रत रखा था। इस दिन उनकी केयर टेकर लक्ष्य ब्लॉगिंग कर रही थी। लेकिन फैंस को एक बात ने सबसे ज्यादा सरप्राइज किया। लक्ष्य के हाथों पर मेहंदी लगी दिखी जिसमें यूट्यूबर का नाम लिखा हुआ था। अब लोग जानने के लिए एक्साइटेड हो गए कि क्या अरमान मलिक चौथी बार शादी कर चुके हैं।

    Hero Image
    अरमान मलिक ने कर ली चौथी शादी (Photo: instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी पर अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए थे। इस दौरान उनकी पर्सनल लाइफ की कई सारी बातें मीडिया में आई और लोगों ने उन्हें दो शादी करने के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पायल से शादी करने से पहले भी अरमान शादीशुदा थे। हालांकि उन्होंने उसे छोड़ दिया था और बाद में पायल से शादी कर ली थी। इसके बाद उन्हें पायल की दोस्त कृतिका मलिक से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे भी शादी कर ली। दोनों पत्नियां एक ही घर में रहती हैं।

    करवाचौथ के दिन हुआ खुलासा

    लेकिन अब लग रहा है इस घर में एक और की एंट्री हो चुकी है। 20 अक्टूबर को करवाचौथ का त्योहार मनाया गया। अरमान मलिक की दोनों बीवियों ने उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था। ये लोग अपने दिन की अपडेट और अन्य जानकारियां शेयर करते हुए रोज ब्लॉगिंग करते हैं। करवाचौथ के दिन भी ऐसा ही हुआ। इस दिन अरमान के बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य जोकि उन्हीं के घर में रहती है ब्लॉगिंग कर रही थी। इतने में फैंस ने नोटिस किया कि लक्ष्य के हाथों पर मेहंदी लगी हुई है और उस पर अरमान मलिक का असली नाम लिखा हुआ है जोकि संदीप है।

    यह भी पढ़ें: Armaan Malik के नए म्यूजिक वीडियो में दिखी विशाल थप्पड़ कांड की झलक, लोग बोले - अभी भी व्यूज चाहिए

    बीवियों के लिए लाए थे गिफ्ट

    अब इसके बाद से ये अफवाह उड़ने लगी कि अरमान चौथी बार शादी कर चुके हैं। दरअसल लक्ष्य मलिक परिवार के बहुत करीब हैं और हमेशा उनके सभी व्लॉग्स में नजर आती हैं। यहां तक कि जिम और छुट्टियों पर भी वो उनके साथ जाती हैं। दरअसल करवाचौथ पर भी अरमान अपनी पत्नियों के लिए तीन अंगूठियां गिफ्ट में लाए थे। उन्होंने दो अंगूठियां तो अपनी पत्नियों को दे दीं और तीसरी अंगूठी अलग रख दी। इसके बाद से ये अफवाह और तेज हो गई कि लक्ष्य चौथी पत्नी बनकर साथ रह रही हैं।

    वहीं फैंस भी इस पर तरह तरह के कमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने लिखा,"पायल आजकल इतनी दुखी लगती है। शायद वे अभी इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं।" दूसरे ने टिप्पणी की,"हांजी संदीप लिखा है हिंदी में सच मैं हे भगवान कैसा परिवार है।"

    यह भी पढ़ें: क्या 5वीं बार पिता बनने जा रहे Armaan Malik? दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के वायरल वीडियो का ये है सच