Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 5वीं बार पिता बनने जा रहे Armaan Malik? दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के वायरल वीडियो का ये है सच

    यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी प्रेग्नेंसी का एलान करती हुई नजर आ रही हैं। वह पिछले साल एक बेटे की मां बनी थीं जिसका नाम जैद है। वहीं अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक को भी तीन बच्चे हैं। देखिए कृतिका का वीडियो।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 10 Sep 2024 09:34 PM (IST)
    Hero Image
    अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का वीडियो वायरल । फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) दो शादियों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं। अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादित शो बिग बॉस ओटीटी 3 में जब अरमान अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) के साथ आए थे, तब बहुविवाह के चलते उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। इन दिनों कृतिका का ये वीडियो यूजर्स का ध्यान खींच रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरमान मलिक दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ रहते हैं। दोनों पत्नियों से अरमान को चार बच्चे हैं। पायल ने पिछले साल IVF के जरिए दो बच्चों को जन्म दिया था और उनका एक और बेटा भी है। जबकि कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था। इस बीच सोशल मीडिया पर कृतिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताती नजर आ रही हैं।

    क्या दोबारा प्रेग्नेंट हैं कृतिका मलिक?

    सोशल मीडिया पर हाल ही में कृतिका मलिक का एक वीडियो शेयर किया गया। क्लिप में देखा जा सकता है कि अरमान अपनी पत्नी को सरप्राइज देते हैं। वह चीकू को बताते हैं कि वह दोबारा भाई बनने वाला है। यह सुनकर मेकअप कर रहीं पायल दंग रह जाती हैं। फिर कृतिका कहती हैं, "हां मैं प्रेग्नेंट हूं।" पहले तो वह यह मानने से इनकार कर देती हैं, लेकिन फिर वह बहुत खुश हो जाती है। कृतिका कहती है कि तूबा से छोटा भी कोई आने वाला है, इस पर पायल कहती हैं कि वह उसे संभाल लेंगी।

    यह भी पढ़ें- Armaan Malik की पहली वाइफ Payal Malik को सांस लेने में हुई तकलीफ, अस्पताल में हुईं भर्ती

    View this post on Instagram

    A post shared by BIG BOSS OTT S3 (@bigbossott3.dailyclips)

    कृतिका मलिक ने किया था प्रैंक 

    कृतिका की प्रेग्नेंसी का सुनकर पायल खुशी से झूमने लगती हैं। फिर वह उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने की बात कहती हैं, लेकिन वह जाने से मना कर देती हैं। आपको बता दें कि कृतिका का ये वीडियो पिछले साल का है। जैद के जन्म के 6 महीने बाद कृतिका ने पायल से दोबारा प्रेग्नेंसी का प्रैंक किया था। बाद में उन्होंने इसे रिवील कर दिया था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- अरमान मलिक के साथ Payal की रोमांटिक तस्वीरें देख भड़के फैंस, बोले - अब डिवोर्स कहां गया?