Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मां के गहने बेचकर मैंने...', Arjun Bijlani को दोस्त ने लगाया था 35 लाख का चूना

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:16 AM (IST)

    अर्जुन बिजलानी टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। सेकंड लीड से लेकर उन्होंने अपने डैशिंग लुक्स और स्किल्स से फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। यूं तो अर्जुन बिजलानी हमेशा मुस्कुराते रहते हैं लेकिन पहली बार एक्टर ने उस समय के बारे में जब 19 साल की उम्र में उन्होंने पिता को खोया और कैसे उनके पक्के दोस्त ने उन्हें लूटा।

    Hero Image
    पिता को खोने के बाद अर्जुन बिजलानी की बदली जिंदगी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लेफ्ट राइट लेफ्ट और मिले जब हम तुम ये टीवी के ऐसे शोज हैं, जो सालों बाद भी लोगों को याद हैं। इस शो में सनाया ईरानी, मोहित सहगल, रति पांडे और अर्जुन बिजलानी मुख्य भूमिका में थे। ये अर्जुन के करियर का वह टर्निंग प्वाइंट था, जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे पलटकर नहीं देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार एक से बढ़कर एक शो देने वाले अर्जुन बिजलानी ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ  में काफी उतार-चढ़ाव भी देखें हैं। हालांकि, उनकी पूरी दुनिया तब हिली जब उन्होंने महज 19 साल की उम्र में अपने पिता को खोया। हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने बताया कि पिता की मौत के बाद कैसे उनकी जिंदगी ने 360 टर्न लिया और कैसे एक बड़े फ्लैट से पहले वह रेंट पर आए। उन पलों को याद करते हुए अभिनेता काफी इमोशनल हो गए।

    कार से सीधा लोकल ट्रेन पर आ गई थी जिंदगी

    सिद्धार्थ कनन से खास बातचीत करते हुए अर्जुन बिजलानी ने कहा, "पिता के जाने के बाद हमारी फाइनेंनशियल जिंदगी पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी। एक अच्छी जिंदगी 360 टर्न ले चुकी थी। हम टाउन में रहते थे, लेकिन पापा के जाने के बाद हमें माहिम से शिफ्ट होना पड़ा। मैं बॉम्बे स्कॉटिश और एचआर कॉलेज में पढता था, लेकिन मुझे मलाड में रेंट पर भाई और मां के साथ 1 बीएचके फ्लैट में शिफ्ट होना पड़ा"।

    यह भी पढ़ें- Naagin एक्टर Arjun Bijlani की मां अस्पताल में भर्ती, बेटे की भी बिगड़ी तबीयत, तस्वीर ने किया फैंस को इमोशनल

    Photo Credit- Instagram

    अर्जुन बिजलानी ने आगे कहा, "मैं अपनी मां से रोज 100 रुपए लेकर जाता था ट्रेन में ट्रेवल करता था और ऑडिशन देता था। एक समय था जब हम हर जगह कार से जाते थे और अचानक से ट्रेन में ऑडिशन के लिए जाना पड़ा, उस एक रात में मेरी पूरी जिंदगी बदल गई थी। हमें अपना 2 बीएचके का फ्लैट बेचना पड़ा, कार बेचनी पड़ी सब कुछ चला गया था"।

    35 लाख रुपए लेकर गायब हो गया था दोस्त

    अर्जुन बिजलानी ने बताया कि उस समय पर उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें अपनी मां की ज्वेलरी तक बेचनी पड़ी थी। लाफ्टर शेफ एक्टर ने कहा,

    "मेरा पूरा माहौल चेंज हो चका था, वहां पर मेरे पास दोस्त थे, लेकिन मलाड में मैं किसी को नहीं जानता था। अपने पहले पोर्टफोलियो के लिए जिसकी कीमत 8000 रुपए थी, मुझे उसके लिए अपनी मां की ज्वेलरी तक गिरवी रखनी पड़ी थी। हालांकि, पैसे कम पड़ रहे थे तो मैंने उन्हें बेच दिया था, लेकिन जब मैंने अपनी पहली कमाई की, तो उससे मैंने सबसे पहले अपनी मां को गहने ही दिलाए थे। किसी ने मुझे बहुत ज्यादा लूटा था। मेरा एक दोस्त था, उसने मुझे बोला कि वह कि वह मनी ब्लैक एंड व्हाइट करता है, उसने मुझसे पैसे लिए और गायब हो गया। ये साल 2010 की बात है, मेरा 35 लाख रुपए लेकर भाग गया था। मैंने वह पैसे अपना घर लेने के लिए रखे थे, लेकिन मैं ठगा गया"।

    Photo Credit- Instagram

    इन्हीं सब बातों के बीच अर्जुन बिजलानी ने नेहा महेश्वरी के साथ तलाक लेने की अफवाहों पर भी पूर्णविराम लगाया और बताया कि उनकी हर चीज में नॉमिनी उनकी पत्नी ही हैं।

    यह भी पढ़ें- अचानक बिगड़ी Arjun Bijlani की तबीयत, हॉस्पिटल में एडमिट, जल्द होगी Naagin एक्टर की सर्जरी?

    comedy show banner
    comedy show banner