Archana Gautam ने Sajid Khan को बांधी राखी, डायरेक्टर ने बहन को दिया खास तोहफा
Archana Gautam Raksha Bandhan With Sajid Khan अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने रक्षाबंधन का त्योहार बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) के साथ सेलिब्रेट किया। साजिद खान भी बिग बॉस-16 में नजर आए थे। दोनों की पहली बार मुलाकात वही हुई थी और अब ये रिश्ता बहन-भाई में बदल गया है। फराह खान ने सेलिब्रेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Archana Gautam Raksha Bandhan With Sajid Khan: बिग बॉस-16 और खतरों के खिलाड़ी-13 में नजर आ फेम अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने रक्षाबंधन का त्योहार बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) के साथ सेलिब्रेट किया। साजिद खान भी बिग बॉस-16 में नजर आए थे। दोनों की पहली बार मुलाकात वही हुई थी और अब ये रिश्ता बहन-भाई में बदल गया है।
अर्चना ने साजिद को बांधी राखी
बिग बॉस-16 में अर्चना ने वादा किया था कि वह साजिद को राखी बांधेंगी और आज उन्होंने अपना ये वादा पूरा किया। अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस खास मोमेंट का वीडियो शेयर किया है। अर्चना के अलावा फराह खान (Farah Khan) ने भी इंस्टाग्राम पर ये वीडियो साझा किया है।
वीडियो में अर्चना साजिद की आरती उतारती और राखी बांधती नजर रही हैं। वीडियो में पीछे से फराह की आवाज सुनाई दे रही है। वो कह रही है कि अर्चना तो तुम साजिद को राखी बांधने आई हो। वीडियो के कैप्शन में फराह ने लिखा, हैप्पी रक्षा बंधन मेरा पसंदीदा दिन @archanagautammm @aslisajid खान से अपना #biggboss वादा निभाने आईं।
'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आई अर्चना
'बिग बॉस 16' के बाद अर्चना गौतम 'खतरों के खिलाड़ी 13' को लेकर चर्चा में हैं। वह खतरनाक स्टंट्स के साथ-साथ लोगों को एंटरटेन भी कर रही हैं। अर्चना मेरठ की रहने वाली है। 27 साल की अर्चना पेशे से एक एक्ट्रेस, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर हैं। वह पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत में मॉडल बनना लिखा था।
मेरठ के परतापुर निवासी अर्चना गौतम ने कुछ साल पहले मेरठ से मॉडलिंग की शुरुआत की, तब वह 'मिस यूपी' चुनी गईं। साल 2018 में उन्होंने 'मिस इंडिया बिकिनी' में हिस्सा लिया था और खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 2018 में 'मिस कॉसमॉस वर्ल्ड' में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था और 'मोस्ट टैलेंटेड 2018' का खिताब जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।