Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में घर खरीदकर परेशान हुईं Archana Gautam, कहा- नहीं चल रहा दिमाग, सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की

    बिग बॉस 16 से घर-घर में फेमस हुईं अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है। इस शो के दौरान ही उनकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त तरीके से बढ़ी। अर्चना अपने बोलने के अंदाज के कारण जानी जाती हैं। उनका कॉमेडी वे में बात करना भी लोगों को पसंद आता है। दूसरों को हंसाने वालीं अर्चना इन दिनों परेशान हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 16 Apr 2024 04:48 PM (IST)
    Hero Image
    'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम (Archana Gautam) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस शो के दौरान और बाद में भी अर्चना किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रही हैं। कभी 'बिग बॉस' की विनिंग स्ट्रेटेजी पर ताना कसने को लेकर, तो कभी अपने बयानों को लेकर। एक बार फिर अर्चना गौतम लाइमलाइट में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ और है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्चना गौतम ने खरीदा है अपना घर

    एक्ट्रेस अर्चना गौतम को 'बिग बॉस 16' से बड़ी पहचान मिली। इस शो के बाद उन्होंने मुंबई में अपना घर खरीदने की तलाश शुरू की, जो कुछ समय पहले ही खत्म हुई है। अर्चना मायानगरी में अपना घर खरीदकर खुश हैं, लेकिन साथ ही साथ परेशान भी हैं। 

    सपनों की नगरी मुंबई में अपना घर खरीदना दूसरे शहर से आने वाले हर इंसान का सपना होता है। फिर अर्चना तो इस शहर में एक आलीशान घर की मालकिन बन गई हैं। मगर कुछ बात है, जो एक्ट्रेस को परेशान कर रही है। इसका खुलासा उन्होंने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया है।

    घर खरीदने के बाद इस बात से परेशान हैं अर्चना

    अर्चना गौतम ने कहा- मैं अपना घर खरीदकर खुश हूं। लेकिन सबको एक बात बता दूं कि मुंबई में घर खरीदने से भी ज्यादा कठिन उस घर के लिए इंटीरियर्स तय करना है। मैंने सोचा था, घर ले लूंगी तो सब ठीक हो जाएगा। लेकिन इंटीरियर्स डिसाइड करना काफी मुश्किल काम है।

    एक्ट्रेस ने कहा, ''जब आप घर के लिए सामान ले रहे होते हैं, तो आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है। सब कुछ कन्फ्यूजिंग लगता है। आप सोचते हो ये भी अच्छा लग रहा है, वो भी अच्छा लग रहा है। सजावट के बाद घर इतना सुंदर लगेगा। लेकिन इंटीरियर डिजाइनिंग मुझे बहुत परेशान कर रही है। लेकिन मैं अपने आप को समझाती हूं कि ये सिर्फ 2-3 महीने की बात है।''

    ऐसा घर चाहती हैं अर्चना गौतम

    अर्चना ने बताया कि उन्हें व्हाइट थीम हाउस बहुत पसंद है। अपने घर को भी वह वैसा ही बनाना चाहती हैं। मैं चीजें बहुत नॉर्मल चाहती हूं। ऑफ व्हाइट थीम ठीक रहेगी। इससे घर बड़ा भी लगता है। उन्होंने बताया कि वह अपने हर कमरे को अलग-अलग थीम से सजाएंगी।

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma लौटीं इंडिया, बेटे को गोद में लिए नजर आईं एक्ट्रेस, चेहरा दिखाने पर कही ये बात