Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Super Dancer 3 पर बच्चे से अश्लील सवाल पूछने पर अनुराग बासु ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैं इसका बचाव नहीं करूंगा'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 04:06 PM (IST)

    Super Dancer 3 Controversy डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 के एक एपिसोड में नाबालिग बच्चे से अश्लील सवाल पूछने पर जमकर विवाद हो रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब शो के जज अनुराग बासु ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और इसे शर्मनाक बताया है। जानिए- उन्होंने क्या- क्या कहा है।

    Hero Image
    Anurag Basu reacted on Super Dancer 3 controversy. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Super Dancer 3 Controversy: डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 3 विवादों में छाया हुआ है। ये विवाद उस वक्त बढ़ा, जब एक नाबालिग से अश्लील सवाल पूछने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जब बात राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के पास पहुंची तो उन्होंने शो के मेकर्स और चैनल को बच्चे से इस तरह का सवाल पूछने के लिए नोटिस जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग बासु ने सुपर डांसर 3 के विवाद पर दिया रिएक्शन

    सुपर डांसर 3 का ये एपिसोड साल 2019 में प्रसारित हुआ था। उस वक्त शो में अनुराग बासु (Anurag Basu), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और गीता कपूर (Geeta Kapur) जज थे। हाल ही में, अनुराग बासु ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और इसे शर्मनाक बताते हुए कहा है कि वह इसका बचाव नहीं करेंगे। ईटाइम्स के साथ बातचीत में अनुराग बासु ने कहा-

    "मैं इसका बचाव नहीं करूंगा, क्योंकि मैं समझता हूं कि यह माता-पिता के लिए कितना शर्मनाक था और मैं खुद दो बच्चों का पिता हूं। सुपर डांसर बच्चों का डांस रियलिटी शो है और बच्चे अक्सर मासूमियत से बातें कहते हैं। हम उनके साथ घंटों शूटिंग करते हैं और वे बहुत सी बातें कहते हैं, जो कभी-कभी किसी के नियंत्रण में नहीं होती हैं।"

    "मैं इस बात से सहमत हूं कि मुझे बातचीत को उस ओर निर्देशित नहीं करना चाहिए था, जिससे प्रतियोगी ऐसी बातें कहें, जो उनके माता-पिता को शर्मिंदा कर दें।"

    अनुराग बासु ने सीन न एडिट करने पर कही ये बात

    अनुराग बासु ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि बच्चों से सवाल पूछने के लिए एक लाइन खींचनी जरूरी है। बकौल अनुराग, 

    "बच्चों के साथ बातचीत करते समय सावधान रहना जरूरी है, क्योंकि वे मासूमियत से कभी-कभी कुछ ऐसी बातें कह देते हैं, जो सही नहीं है। इस पार्ट को एडिट किया जा सकता था, लेकिन ये मेरे कंट्रोल में नहीं था। यह जरूरी है कि बतौर जज हम सवाल पूछने में थोड़ी सतर्कता बरतें।"

    क्या है सुपर डांसर 3 का विवाद?

    हाल ही में, सुपर डांसर 3 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। शो के एक सेगमेंट में दिखाया गया था कि जजों ने एक नाबालिग बच्चे से उनके माता-पिता के बारे में अनुचित और यौन संबंधी सवाल पूछा है। विवाद बढ़ा तो NCPCR ने मांग की है कि इस एपिसोड को सभी प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।

    NCPCR ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पर 2018-19 के दौरान अपने एक एपिसोड में सुपर डांसर चैप्टर 3 पर 'अनुचित सामग्री' प्रसारित करने का आरोप लगाया गया।