Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitesh Pandey Death: निधन के बाद वायरल हुआ नितेश पांडे का आखिरी पोस्ट, वीडियो देख नम हुईं फैंस की आंखें

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 24 May 2023 02:46 PM (IST)

    Nitesh Pandey Last Social Media Post अनुपमा एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर सुनकर फैंस के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस बीच उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

    Hero Image
    Nitesh Pandey Last Social Media Post, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nitesh Pandey Last Social Media Post: मनोरंजन जगत पर संकट के बादल छाए हुए हैं। आदित्य सिंह राजपूत के बाद वैभवी उपाध्याय के गुजरने की खबर से इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई थी कि मशहूर एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने झटका दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या थी निधन की वजह?

    चंद दिनों में टीवी इंडस्ट्री से आई ये तीसरी निधन की खबर है। शुरुआती जांच के अनुसार, नितेश पांडे के डेथ के पीछे कार्डिएक अरेस्ट की वजह सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नितेश को नासिक में शूटिंग के दौरान बुधवार रात अटैक आया था और तुरंत ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

    कैसी है परिवार की हालत?

    51 साल की उम्र में नितेश पांडे के अचानक निधन की खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, फैंस भी इस सदमें से उबर नहीं पा रहे हैं। एक्टर के डेथ के बाद उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है।

    क्या था आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट?

    नितेश पांडे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थे। उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट कुछ हफ्तों पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। नितेश ने इस पोस्ट में एक वीडियो अपलोड किया था।

    वीडियो में नितेश ने क्या कहा?

    वीडियो में नितेश ने कैमरे से पहले खुद की और फिर बैकग्राउंड की झलक दिखाई। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना 'बिखरने का मुझको शौक है बड़ा' प्ले हो रहा है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कहा, "नो कैप्शन। बस...बहुत लंबे वक्त बाद।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Nitesh Pandey (@iamniteshpandey)

    वीडियो पर फैंस के आए कैसे रिएक्शन?

    नितेश पांडे के निधन के बाद उनका ये वीडियो फैंस बीच वायरल हो रहा और उन्हें एक्टर की याद दिला रहा है। पोस्ट पर कई फैंस ने शोक जताया और नितेश को श्रद्धांजलि दी।

    अनुपमा में निभाया कौन-सा किरदार?

    नितेश पांडे टीवी शो अनुपमा का जाना-माना चेहरा थे। उन्होंने शो में अनुज के दोस्त धीरज का किरदार निभाया था। नितेश ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली संग भी एक फोटो शेयर की थी। फोटो में नितेश और रुपाली कैमरे के लिए पोज करते हुए दिख रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nitesh Pandey (@iamniteshpandey)

    रुपाली के साथ कैसी थी बॉन्डिंग?

    नितेश ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में कहा, "अनुपमा के सेट पर सबसे प्यारी दोस्त रुपाली गांगुली के साथ एक बार फिर काम करके बहुत मजा आ रहा है। शो और रुपाली को खूब ताकत मिले। चियर्स।"