Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupama New Twist: अनुपमा की जिंदगी में फिर आई एक सौतन, काव्या के बाद हुई माया की एंट्री, अब क्या करेगा अनुज?

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 03:07 PM (IST)

    Anupama New Twist टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले दिनों में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। काव्या के बाद शो में अनुपमा की एक नई सौतन माया की एंट्री होने वाली है। तो क्या अनुपमा से अनुज को छीन लेगी माया? 

    Hero Image
    Anupama New Twist Rupali ganguly Gaurav khanna Show Chhavi pandey new entry as maya

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anupama: अनुपमा की जिंदगी में लगता है कि सुख लिखा ही नहीं है। पहले पति को सौतन काव्या ले उड़ी, जैसे तैसे अनुज से शादी की, तो फिर से कोई आ गया उससे छीनने के लिए। शो का हालिया ट्रैक भी बेहद दिलचस्प है, साथ ही काफी सारे ट्विस्ट और चैलेंज से भरा हुआ है। अनुज और अनुपमा ने एक बच्ची,  छोटी अनु को गोद लिया और अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुपमा की जिंदगी में आया नया तूफान

    छोटे पर्दे की इस हिट कहानी में अब छोटी अनु की असली मां यानी माया की एंट्री हुई है, वो भी नए ट्विस्ट के साथ। माया का मकसद पहले तो सिर्फ अपनी बेटी को पाना था। पर अब उसका दिल अनुज पर आ गया है और वो किसी भी हाल में अनुपमा को अनुज की जिंदगी से निकाल देना चाहती है। बेचारी अनुपमा की जिंदगी में लगता है कि एक के बाद एक सौतन ही लिखी हैं। काव्या से पीछा छूटा तो अब माया आ गई।

    माया की हुई एंट्री

    सीरियल के नए प्रोमो में नया प्लॉट देखने को मिला, जिसमें दिखाया गया है कि तोशु अस्पताल में भर्ती है और अनुपमा फूट-फूट कर रो रही है। वह अनुज से तोशु के बारे में बात भी करती है। अनुज उसे कहता है कि वो अपने बेटे का ध्यान रखे। दूसरी तरफ छोटी अनु एक फैमिली स्केच बनाती है, जिसमें अनुपमा, अनु और अनुज के आलावा उस की मां माया भी है, जो फिलहाल घर में उसकी देखभाल कर रही है।

    क्या अनुज को अनुपमा से छीन लेगी माया?

    स्केच को देख अनुज इमोशनल हो जाता है और माया की तस्वीर को मोड कर फ्रेम से हटा देता है। जब माया देखती है तो अपने स्केच को सीधा करके वो अनुपमा को अनुज के पास से हटा देती है। उसके ऐसे रिएक्शन से साफ है कि वो अनुज को पाना चाहती है और अनुपमा को अपने बीच में से निकाल देना चाहती है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या अब माया अपने मकदम में कामयाब होगी, क्या अनुपमा एक बार फिर अपने परिवार को बचा पाएगी?

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: शिव और प्रियंका का टूट जाएगा विनर बनने का सपना! इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट

    एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से दिया इस्तीफा, विवादों में घिरे रहे 'XXX' और 'गंदी बात'