Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से दिया इस्तीफा, विवादों में घिरे रहे 'XXX' और 'गंदी बात'

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 12:58 PM (IST)

    Ekta Kapoor Resign From Alt Balaji एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के बिजनेस हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एकता कपूर ने इसकी जानकारी लोगों को दी।

    Hero Image
    Ektaa Kapoor, Ektaa Kapoor Alt Balaji, Shobha Kapoor, XXX, Gandi Baat

    नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने शुक्रवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों को शॉक्ड कर दिया। इस पोस्ट में एकता ने एलान किया कि उन्होंने अपने डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के प्रमुख का पद छोड़ दिया है, इसे अब नई टीम को सौंप दिया है और अब से सारे ऑपरेशन वहीं देखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता-शोभा कपूर ने छोड़ी पोस्ट 

    अपने पोस्ट में लिखा था- 'ऑल्ट बालाजी, भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों में से एक है, आज आधिकारिक तौर पर हम घोषणा करते हैं कि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। पद छोड़ने का प्रोसेस पिछले साल ही शुरू हो गया था। ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए, ये फैसला लिया गया है।'

    दूसरे प्रोजेक्ट पर देंगी ध्यान?

    ऑल्ट बालाजी ने यह भी घोषणा की कि विवेक कोका कंपनी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर होंगे, 'कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी का नया चीफ बिजनेस ऑफिसर बनाया गया है। श्री कोका के नेतृत्व में, ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना है और अपने दर्शकों को हाई क्वालिटी , ओरिजनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।'

    लॉकअप सीजन 2 का क्या होगा?

    इंस्टाग्राम पर घोषणा को शेयर करते हुए, एकता ने लिखा, 'गुड लक टीम ऑल्ट। हम हमेशा आपकी पोस्ट शेयर करेंगे और जरूरी मदद करेंगे। आइए नए मैनेजमेंट का स्वागत करें।' एकता की पोस्ट पर सोनम कपूर और सुजैन खान जैसे सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया। हालांकि, फैंस को अब चिंता सताने लगी है कि लॉकअप का सेकेंड सीजन आएगा कि नहीं?

    एकता ने 2017 में कंपनी के स्ट्रीमिंग कंटेंट विंग ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया था। प्लेटफॉर्म ने कई सफल लॉन्ग फॉर्म कंटेंट के साथ-साथ रियलिटी शो भी बनाए हैं, लेकिन XXX और गंदी बात जैसे इरोटिका को लेकर इन्हें कोर्ट केस तक का सामना करना पड़ा है।

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: शिव और प्रियंका का टूट जाएगा विनर बनने का सपना! इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट

    Pathaan Worldwide Collection Day 16: रुक नहीं रही 'पठान' की सुनामी, जल्द 900 करोड़ पार होगी शाह रुख की फिल्म