Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitesh Pandey के निधन से सदमे में हैं अनूप सोनी, आर माधवन संग थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर याद किए पुराने दिन

    Nitesh Pandey नितेश पांडे के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए रुपाली गांगुली नकुल मेहता जानकी पारेख मेहुल निसार विजयेंद्र कुमेरिया सुरभि तिवारी सहित तमाम कलाकार उनके आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान रुपाली काफी इमोशनल होती नजर आईं।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Thu, 25 May 2023 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit: Anup Soni Nitesh Pandey Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anup Soni Remember Nitesh Pandey: छोटे पर्दे से लेकर बाॅलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर नितेश पांडे के निधन ने आज हर किसी को तोड़कर रख दिया है। 'अनुपमा' एक्टर नितेश का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। उनके निधन के बाद हर कोई सदमे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी, मां और बेटे का हुआ बुरा हाल

    एक्टर के निधन के बाद नितेश का बेटा आरव, पत्नी अर्पिता पांडे, मां, करीबी और उनके दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई नितेश के निधन के बाद उनके साथ जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर करता नजर आ रहा है। ऐसे में एक्टर के निधन के बाद उनके करीबी दोस्त अनूप सोनी भी इस वक्त काफी सदमे में हैं। अनूप ने ने नितेश के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर उनके साथ गुजारे हुए अच्छे पलों को याद किया।

    अनूप सोनी ने शेयर की नितेश संग पुरानी तस्वीर

    नितेश पांडे के निधन के बाद तमाम सेलेब्स एक्टर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में नितेश के खास दोस्त और उनके पुराने को-स्टार अनूप सोनी ने भी ट्विटर पर इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए अपने टीवी शो  साया से एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नतेश के साथ, आर माधवन, मानसी जोशी और अंचित कौन नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अनूप ने लिखा, "नितेश पांडे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ... ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

     टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी किया काम  

    नितेश पांडे के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने कई हिट टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। नितेश ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत की थी। नितेश का पहला टीवी शो तेजस और उनकी पहली फिल्म बाजी थी। नितेश इन दिनों अनुपमा शो में नजर आ रहे थे।