Nitesh Pandey Funeral: बेजान पड़े पिता को चूमता रहा बेटा, नितेश का पार्थिव शरीर देख बेसुध हुईं मां और पत्नी
Nitesh Pandey Funeral अनुपमा एक्टर नितेश पांडे बुधवार रात पंचतत्व में विलीन हो गए। एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए टीवी और फिल्म जगत के कई स्टार्स उनके घर पहुंचे। इनमें उनकी दोस्त और अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी रोते- बिलखते हुए नितेश को आखिरी बार देखने पहुंचीं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Nitesh Pandey Funeral: टीवी इंडस्ट्री से बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आती जा रही है। आदित्य सिंह राजपूत की डेथ के बाद वैभवी उपाध्याय के निधन की बुरी खबर आई। इन झटकों के बाद अनुपमा एक्टर नितेश पांड के जाने की खबर ने लोगों के झकझोर दिया।
नितेश पांडे के अचानक निधन की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री शॉक में है। बीते दिन कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्टर का निधन हो गया। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके मुंबई स्थित घर लाया गया। जहां टीवी के कई सेलेब्स नितेश को अलविदा कहने पहुंचे।
रोते-बिलखते पहुंची रुपाली
नितेश पांडे का 24 मई की रात अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एक्टर के करीबी दोस्त और टीवी जगत से कई सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। नितेश पांडे की दोस्त और उनकी अनुपमा को-स्टार रुपाली गांगुली भी रोते-बिलखते उनके घर पहुंची।
टीवी जगत ने दी अंतिम विदाई
इनके अलावा आर माधवन, दिशा परमार, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, नकुल मेहता, सिद्धार्थ निगम, अभिषेक निगम, कृतिका कामरा, रेणुका शहाणे, अश्लेषा सावंत समेत कई स्टार्स इस दुख की घड़ी में नितेश पांडे के परिवार से मिलने पहुंचे।
View this post on Instagram
बेटा और पत्नी हुए बेहाल
नितेश पांडे के अंतिम संस्कार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में एक्टर के निधन पर उनके बेटे, पत्नी और मां रो-रोकर बेहाल नजर आए।
View this post on Instagram
बेजान पड़े पिता को चूमता रहा बेटा
एक अन्य वीडियो में नितेश पांडे के पार्थिव शरीर के पास उनका बेटा बार-बार पिता को चूमता हुआ दिखाई दिया। वहीं, बेसुध मां बेजान पड़े बेटे से वापिस आने की बात कहती रहीं। नितेश के निधन पर उनके घर में मची चीख-पुकार देखकर दिल रोने को हो जाए।
कहां हुआ नितेश का निधन ?
नितेश पांडे के निधन की खबर बुधवार को सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक्टर का निधन नासिक के एक होटल में हुआ। जहां वो अक्सर जाया करते थे और अपना राइटिंग से जुड़ा काम करते थे। नितेश के डेथ की खबर सबसे पहले प्रोड्यूसर और उनके बहनोई सिद्धार्थ नागर ने कन्फर्म की थी।
.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।