Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 12 में आज : लो..जी ! भजन सम्राट अनूप जलोटा ने मचा दी ये वाली ‘सन-सनी’

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Sep 2018 12:02 PM (IST)

    वही खान सिस्टर्स ने सबकी नाक में दम करना शुरू कर दिया है. करणवीर बोहरा अब तक पीस मेकर बने नजर आ रहे हैं.

    Bigg Boss 12 में आज : लो..जी ! भजन सम्राट अनूप जलोटा ने मचा दी ये वाली ‘सन-सनी’

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि सनी लियोनी हाल ही में शुरू हुए टीवी शो बिग बॉस 12 के घर में फिर से जाने वाली हैं या फिर कोई गेस्ट अपीयरेंस देने वाली हैं. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें कि आपका अनुमान गलत है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां माज़रा कुछ और ही है. दरअसल, बिग बॉस 12 में पहला टास्क तो रद्द कर दिया गया है लेकिन अब नये टास्क की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दर्शक आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि शो में पहले लग्जरी बजट टास्क के किंग भजन सुप्रीमो अनूप जलोटा बने नज़र आने वाले हैं. जी हां, उन्हें पहला लग्जरी टास्क किंग बनाया गया है. वही दीपिका और जसलीन को उनकी रानियां बनायी गयी हैं. खास बात यह है कि दोनों ही रानियां अपने किंग के साथ सनी लियोनी के सुपरहिट सांग बेबी डॉल मैं सोने दी पर परफॉर्म करती नजर आने वाली हैं. वही भजन कीर्तन गाने वाले अनूप सनी के इसी गाने को गुनगुनाते नज़र आने वाले हैं.

    ऐसे में देखना यह है कि दोनों रानियां किंग का दिल जीत पाती हैं कि नहीं. गुरुवार के एपिसोड में यह सब दर्शक देखेंगे. वही दूसरी तरफ दीपिका कक्कड़ का नाम नॉमिनेट किया गया है और इस बात से वह काफी दुखी हैं. ऐसे में मुमकिन है कि इस टास्क के बाद उन्हें घर में बने रहने के लिए और अपनी मौजूदगी दर्ज करने का मौका मिल जाये.

    बता दें कि क्रिकेटर श्रीसंत ने सोमी से माफी मांग ली है. दीपक कुमार सभी का मनोरंजन कर रहे हैं. वही खान सिस्टर्स ने सबकी नाक में दम करना शुरू कर दिया है. करणवीर बोहरा अब तक पीस मेकर बने नजर आ रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे की इन खूबियों पर आपको यकीन ही नहीं होगा