Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa शो से इस स्टार ने सालों बाद कहा अलविदा, रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 09:25 AM (IST)

    Anupamaa Show अनुपमा (Anupamaa) शो की कास्ट को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स हैं कि शो छोटी अनु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अस्मि अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगी । अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने देर रात अपने इंस्टाग्राम पर शो की छोटी अनु यानी एक्ट्रेस अस्मि देव संग एक वीडियो पोस्ट किया है ।

    Hero Image
    अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ( Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Anupamaa Show: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) की फैन फॉलोइंग कम होने का नाम ही नहीं ले है। इस शो को शुरू हुए तीन साल हो चुके हैं। ऐसे में इसकी कास्ट को लेकर कई तरह के बदलाव भी देखने को मिले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब एक बार फिर इस शो की कास्ट को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स हैं कि शो छोटी अनु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अस्मि अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगी।

    यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly की बहुत बड़ी फैन हैं Asha Bhosale, दोनों के चिट-चैट का वीडियो आया सामने

    अनुपमा छोड़ रही है 'छोटी अनु'

    अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने देर रात अपने इंस्टाग्राम पर शो की छोटी अनु यानी एक्ट्रेस अस्मि देव संग एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे  रूपाली बता रही है कि, आज मेरी लाडली का टेक्निकली आखिरी दिन है काम पर तो सोचा कि आप लोगों से कनेक्ट करुं। अस्मि आप सभी फैंस को थैंक्यू बोलना चाहती है काश! जैसे सीरियल में बच्चे जल्दी-जल्दी बड़े हो जाते हैं वैसे ये भी हो जाती।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rups (@rupaliganguly)

    खबर सुन फैंस हुए परेशान

    इस वीडियो पर अनुपमा फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वो क्यों जा रही है? उसके किरदार का क्या होगा। दूसरे यूजर ने लिखा,  हम अपनी बबली को बहुत कुछ याद करेंगे। तीसरे यूजर ने लिखा, हम तुम्हें बहुत याद करेंगे गुड़िया। चौथे यूजर ने लिखा, छोटा पैकेट बड़ा धमाका, रूप्स को फिल्टर के बारे में सिखाना बहुत प्यारा है और उसके चेहरे पर मुस्कान है, फिर भी यह जानते हुए कि वह रूप्स की शूटिंग के आखिरी दिन पर है, मैं सचमुच यहां रो रही हूं, लेकिन उसे देखो, वह प्रेरित कर रही है, इतनी नरम और भावुक नहीं है।

    शो में होगा नया ट्विस्ट

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'अनुपमा' का ये स्टार अब 'बिग बॉस' के घर में मचाएगा कोहराम! कहा- 'परिवार इसके खिलाफ है...'

    इस शो की कहानी की बात करें तो काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। वनराज अब अनुपमा के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेना जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में छोटी अनु को अपना गलती का एहसास होगा।  वो अपने माता-पिता अनुज और अनुपमा से माफी मांगेगी। शाह निवास में तोषू और किंजल की वापसी भी होने वाली है।